आगरा, फतेहपुर सीकरी में स्थित दरगाह हज़रत सलीम चिश्ती के सज्जाद नशीन हज़रत पीरज़ादा रईस मियां चिश्ती की बहन का इन्तिक़ाल हो गया है। उनके भतीजे व सीनियर पत्रकार अरशद फरीदी ने बताया कि उनकी फुफ़ी अज़ीज़ फातिमा का 65 साल की उम्र में लंबी बीमारी से मंगल 24 मई को इस दुनिया फानी से रुख़सत हो गईं। उनके शौहर मरहूम मुहम्मद हलीम चिश्ती का बहुत पहले ही इन्तिक़ाल हो गया था उनके एक बेटी और बेटा मुहम्मद नदीम चिश्ती है।
उनकी मय्यत बुध 25 मई को सुबह 10 बजे फतेहपुर सीकरी में ही सुपुर्द ए ख़ाक किया जाएगा।
फतेहपुर सीकरी के सज्जाद नशीन रईस मियां चिश्ती की बहन का इन्तिक़ाल
