राजनीति

ओवैसी हैं मुस्लिमों के भस्मासुर , नरोत्तम मिश्र

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इन सबके बीच हाल में ही असदुद्दीन ओवैसी ने एक फेसबुक पोस्ट लिखी थी। अपने पोस्ट में असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा था कि मुगलों से भारत के मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है। लेकिन यह तो बताओ कि मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थी? अब इसको लेकर ओवैसी लगातार मुस्लिम धर्मगुरुओं से लेकर तमाम लोगों के निशाने पर हैं। उनकी खूब आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने भी ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। नरोत्तम मिश्र ने तो ओवैसी को मुस्लिमों का भस्मासुर बता दिया।
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने लिखा कि यह दुर्भाग्यजनक है कि ओवैसी जी नारी के अपमान को अपना सम्मान समझते हैं। इसके साथ ही अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ओवैसी समाज के अंदर विद्वेष फैलाने की लगातार नापाक कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने ओवेसी से पूछा कि जब मुगलों से भारत के मुसलमानों का कोई रिश्ता नहीं है तो जब उनके स्मारकों पर कोई बात आती है तो ओवैसी की इतनी बेचैनी क्यों बढ़ जाती है। नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि ओवैसी ने आज मातृशक्ति का अपमान किया है।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि महिलाओं के सम्मान और अधिकारों की बात ओवैसी कभी नहीं करते। ओवैसी सिर्फ मातृशक्ति और मातृभूमि के अपमान की बात करते रहते हैं। नरोत्तम मिश्र ने ओवैसी को छोटी मानसिकता के लोग बता दिया।