अन्य

आगरा में कोविड के 6 नये मरीज मिले

आगरा।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि कोविड के जनपद आगरा में आज लगभग 1973 सैम्पल लिए गये जिनमें से कोरोना के 6 नये पौजीटिव मरीज मिले हैं ।
इन 6 कोरोना के नये मरीजों में 3 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से 3 मरीज शहरी क्षेत्रों से है जिनमें से सभी 6 पुरुष है । 18 से 45 की आयु के 4 मरीज एवं 45 से 60 वर्ष का 1 मरीज और 60 वर्ष से अधिक उम्र का 1 मरीज है । ये मरीज ग्रामीण क्षेत्र के जगनेर शहरी क्षेत्रों के सिकन्दरा , खन्दारी , कमला नगर एवं एम जी रोड के निवासी हैं ।
किसी भी तरह के जुकाम बुखार या खांसी के लक्षण होने पर तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श कर अपना इलाज कराना चाहिए अपना कोविड सैम्पलिंग कराकर जांच अवश्य करा लेना चाहिए ताकि मालूम हो जाय कोविड है भी अथवा नहीं यदि कोरोना है तो सरकार के नियमों के अनुसार अपना इलाज कराना चाहिए यदि कोरोना पौजीटिव नहीं है तब भी हमें सतर्क रहना चाहिए ।
कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए यदि अपने दैनिक कार्यों को करते रहेंगे तो कोरोना जैसी घातक बीमारियों से स्वयं को और अपने आपको सुरक्षित कर सकते हैं ।
कोविड सम्बन्धित किसी भी आवश्यक जानकारी एवं सहायता के लिए आप मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के एकीकृत कोविड कमाण्ड नियन्त्रण केंद्र के फौन नंम्बर 0562 – 2600412 एवं मोबाइल नं 9458569043 पर 24 घन्टे सम्पर्क कर सकते हैं । चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग जनता की सेवा में 24 घन्टे तैयार रहता हैं।

संवाद। दानिश उमरी