अन्य

राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सेन समाज के कामगारों को किया जाएगा लाभान्वित — महेंद्र गहलोत

अजमेर । राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री महेंद्र गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से सेन समाज के कामगारों को लाभान्वित करने के लिए बोर्ड पुख्ता व्यवस्था करेगी !

बोर्ड के अध्यक्ष गहलोत आज पुष्कर स्थित सिद्धेश्वर गौशाला में सेन समाज नारी शक्ति संगठन द्वारा संत शिरोमणि मां कर्भावती नारायणी माता की चार दिवसीय संगीतमय कथा के समापन पर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सेन समाज के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि केश कला बोर्ड में शिक्षा विभाग कला एवं संस्कृति विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओबीसी वित्त विभाग श्रम विभाग पंचायत विभाग उद्योग विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा सेन समाज के कामगारों के सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए राजस्थान सरकार प्रयासरत है।

बोर्ड के अध्यक्ष गहलोत ने सेन समाज को आश्वस्त किया कि पुष्कर स्थित सैन पैनोरमा का शीघ्र जीर्णेद्धार कर लोकार्पण किया जाएगा।

कथा के समापन पर उपस्थित विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में राजस्थान एकमात्र प्रदेश है जो गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य कर रहा है और राजस्थान गोसेवा आयोग की स्थापना की है ! उन्होंने गौ सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि हमें सनातन धर्म की परंपरा को निभाते हुए पहली रोटी गाय को देनी चाहिए एवं भीषण एवं तपती गर्मी मैं गौ माता के लिए पेयजल की व्यवस्था करनी चाहिए। इससे बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है।

उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जोर दिया।

इस अवसर पर व्यास पीठ पर संगीतमय कथा कथावाचक कैलाश चंद गोठड़ा महाराज कर रहे हैं। समापन समारोह में बोर्ड अध्यक्ष गहलोत ने सेन समाज के भामाशाह एवं कार्यकर्ताओं का दुपट्टा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया !

इस अवसर पर रामबालक दास जी महाराज सैन आचार्य नरेश आनंद जी महाराज अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ओबीसी विभाग के संयोजक मामराज सेन पार्षद सर्वेश पारीक हेमंत जोधा छात्र नेता मोहित मल्होत्रा पूर्व पार्षद सुनील मोतियानी सत्या लखन कैलाश सेन जगदीश गुड़िया हनुमान सिंगोदिया मनीराम अजमेरा. गोपाल जांगिड़ हनुमान सेन आशु राम सेन किशोर सेन सहित प्रदेश के कोने-कोने से आए हैं बड़ी संख्या में सेन समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे।

संगीत में कथा के आयोजक पन्नालाल जी सेन एवं कंचन सेन ने सभी आगंतुक अतिथियों का माला दुपट्टा एवं साफा पहनाकर स्वागत किया एवं अंत में आभार व्यक्त किया।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी