वेबकास्ट के माध्यम से आयोजित हुई पोषण पाठशाला
जनपद में एनआईसी सेंटर व 2982 आंगवाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियों ने देखा लाइव प्रसारण
आगरा। बाल विकास परियोजनाओं के अन्तर्गत संचालित गुरुवार को वेबकास्ट के माध्यम से जनपद के 2982 आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण पाठशाला का आयोजन हुआ। इसमें शीघ्र स्तनपान-केवल स्तनपान विषय पर जानकारी दी गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र(एनआईसी) में वेबकास्ट का प्रसारण हुआ। इसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजीव वर्मन, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर आरएस यादव, शमसाबाद राजेन्द्र कुमार एवं फतेहाबाद अंशिका गुप्ता, चार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित सात लाभार्थी मौजूद रहे।
सीडीपीओ राय साहब यादव ने बताया कि पोषण पाठशाला को वेबकास्ट के माध्यम से 2982 आंगवाड़ी केंद्रों पर प्रसारण हुआ। इस दौरान लाभार्थियों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं। इससे लगभग एक लाख से ज्यादा लाभार्थी पोषण पाठशाला से लाभान्वित हुए। पोषण पाठशाला में शीघ्र स्तनपान-केवल स्तनपान की थीम पर पोषण विशेषज्ञों द्वारा पोषण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। पोषण पाठशाला के अन्तर्गत लाभार्थियों के प्रश्नों के उत्तर विशेषज्ञों द्वारा दिये गये।
वेबकास्ट में जनपद आगरा से आंगबाड़ी केंद्र सराय बोदला क्षेत्र की निवासी गर्भवती तारावती ने विशेषज्ञों से सवाल पूछा कि गर्भावस्था के दौरान क्या सावधानी की जाए? जिसका जवाब पोषण विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। टीला शेख मनु निवासी धात्री महिला अंजना ने पूछा कि महिलाओं को कोविड या बुखार है तो क्या बच्चे को दूध पिला सकती हैं ? पोषण विशेषज्ञों ने उनके सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि मास्क पहनकर और स्तन की सफाई करके स्तनपान कराया जा सकता है।
संवाद:- दानिश उमरी