अन्य

उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट गुरुवार को पेश किया गया किसको क्या मिला जानने के लिए पढ़िये

आगरा मेट्रो को 597 करोड़ की सौगात

लखनऊ। यूपी विधानसभा में गुरुवार को सूबे के वित्‍त मंत्री सुरेख खन्‍ना ने 2022-23 का बजट विधानसभा में पेश किया। जो 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए है। जो यूपी के अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। योगी 2.0 सरकार ने अपने पहले बजट में गोरखपुर और वाराणसी में मेट्रो चलाने के अलावा उज्‍जवला योजना के लाभार्थियों को साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया है।

बजट के 21 बड़े ऐलान

1-प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 2 एलपीजी सिलेंडर नि:शुल्‍क मिलेंगे।

इसके साथ ही पात्र गृहस्‍थी और अंत्‍योदय राशन कार्ड धारकों को फ्री खाद्यान्‍न, साबुत चना, रीफाइंड सोयाबीन ऑयल और आयोडीन नमक मिलेगा। इसके लिए बजट में 6571 करोड़ 13 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है।

3-कल्‍याण सिंह के नाम पर ग्राम उन्‍नति योजना लाई गई है। इसके तहत गांवों में सड़कों पर सोलर लाइट लगाई जाएंगी।

4-बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर बनाया जाएगा।

5-अयोध्‍या में सूर्यकुंड के विकास के लिए 140 करोड़ रुपए की व्‍यवस्‍था का प्रस्‍ताव किया गया है।

6-वाराणसी और गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़ रुपए, कानपुर मेट्रो रेल को 737 करोड़, आगरा मेट्रो को 597 करोड़, दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 1306 करोड़ का प्रस्‍ताव किया गया है।