अन्य

केंद्रीय हज कमेटी ने सऊदी रियाल की कीमत तय की: नोमानी

बाराबंकी। हज यात्रा 2022 के लिये केंद्रीय हज कमेटी ने सऊदी रियाल की कीमत तय कर दी है, इस वर्ष हज यात्रियों को 1 सऊदी रियाल के बदले भारतीय मुद्रा के रूप में 20 रुपये 70 पैसे अदा करने होंगे, बड़ी हुई दरों के कारण हज यात्रा पिछले वर्षों की तुलना में महंगी हुई है,
ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के चैयरमेन मुकीत खान ने बताया कि सऊदी रियाल की कीमत तय होते ही मुम्बई इम्बारकेशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों को अब तीसरी व अंतिम किश्त के रूप में ₹ /- 1,89,350 प्रति व्यक्ति के हिसाब से जमा कराने होंगे, जिन हज यात्रियों ने कुर्बानी हज कमेटी के माध्यम से कराने का विकल्प लिया है उन्हें ₹ 16,747/- प्रति व्यक्ति के रूप में उक्त तीसरी किश्त की रकम के साथ जोड़कर जमा कराना होगा,
सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद असजद नोमानी ने बताया कि हज यात्री अपनी तीसरी किश्त 31 मई तक हज कमेटी के खाते में भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा या यूनियन बैंक से जमा करें। हज यात्रियों के लिए किश्त जमा किये जाने के लिये ऑन लाइन सिस्टम भी रखा गया है, हज यात्रियों के प्रस्थान की तिथि जल्द ही केंद्रीय हज कमेटी जारी करेगी ।

संवाद। अज़मत अली