अन्य

डॉ. एच एस गोरा बने मेडिकल ऑफिसर विंग के अध्यक्ष, डॉ रोशन बने महासचिव

अजमेर।ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान की मेडिकल ऑफिसर विंग ( इकाई ) का गठन किया गया। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस नई दिल्ली के राष्ट्रीय मानद महासचिव डॉ सैयद अहमद ख़ान ने शुक्रवार को सभी पदाधिकारियों को नियुक्त पञ जारी कर शुभकामनाएं दी। गठित नवीन कार्यकारिणी में डॉ.एच एस गोरा ( सीकर ) को प्रदेश अध्यक्ष, डॉ मोहम्मद रोशन ( अजमेर ) को महासचिव, डॉ अब्दुल रऊफ सैफी ( जयपुर), डॉ हिफ्जुर रहमान ( करौली) को संरक्षक, डॉ सविता जायसवाल ( जयपुर ), डॉ फैयाज खान ( जोधपुर ) को सलाहकार, डॉ. रामदयाल मीणा ( दौसा ) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ मोहम्मद अकरम ( अलवर) , डॉ मोहम्मद अहमद ( दौसा) को उपाध्यक्ष, डॉ ताहिर हसन ( सीकर) को कोषाध्यक्ष, डॉ अमजद अली ( अलवर ) , डॉ नासिर हसन ( टोंक ) को प्रवक्ता, डॉ लियाकत अली मंसूरी ( टोंक) को सचिव, डॉ सुनीता चौधरी ( जयपुर) को संयुक्त सचिव, डॉ जसीम अहमद ( अजमेर) व डॉ मोहम्मद जुबैर ( अजमेर ) को प्रचार सचिव, डॉ ज्योति कुलकर्णी (जोनल अध्यक्ष उदयपुर ) ,डॉ लियाकत अली भुट्टो (जोनल अध्यक्ष बीकानेर), डॉ मोहम्मद शाकीर (जोनल अध्यक्ष कोंटा ), डॉ.कृपाल सिंह (जोनल अध्यक्ष भरतपुर), डॉ बाबर हुसैन (जोनल अध्यक्ष अजमेर ), डॉ. रमाकांत शर्मा ( जोनल अध्यक्ष जयपुर ),डॉ शाकिर मोहम्मद गौरी ( जोनल अध्यक्ष जोधपुर) बनाया गया। डॉ नासिर हुसैन (बारां), डॉ हनुमान प्रसाद (टोंक), डॉ भगवान दास (जैसलमेर), डॉ जफर महमूद (डूंगरपुर), डॉ. प्रीति चौहान (अलवर), डॉ सत्यनारायण गुप्ता (जयपुर), डॉ पूनराम (बाड़मेर), डॉ. राम निवास गोरा (सीकर), डॉ. रवींद्र कुमार (झुंझुनू), डॉ निजामुद्दीन (सीकर), डॉ. रियाजुद्दीन (जयपुर), डॉ. हनीस खान मंसूरी (जयपुर), डॉ अंसार मोइनुद्दीन अजमेरी (चित्तौड़गढ़), डॉ. बशीर अहमद (झुंझुनू), डॉ. इरफान कुरैशी (नागौर), डॉ. शमीम बानो (अजमेर), डॉ हनीस खान मंसूरी (जयपुर), डॉ. नासिर हुसैन (सवाईमोधोपुर), डॉ.मोहम्मद जावेद (जयपुर), डॉ. मोहम्मद आदिल खान (जयपुर), डॉ उम्मे ज़ैनब (जयपुर), डॉ मोहम्मद हुसैन जाटू (सीकर), डॉ मोहम्मद आलम (धौलपुर), डॉ सीमा फारूक (जयपुर), डॉ पुनीत चंदेल (टोंक), डॉ साधुनारायण (जयपुर) को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया। प्रदेश के यूनानी चिकित्सकों ने नवीन कार्यकारिणी पदाधिकारियों को बधाई दी। डॉ एच एस गोरा ने कहा कि यूनानी चिकित्सकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार निस्तारण कराया जाएगा। चिकित्सक अपनी अपनी समस्याओं को अवगत कराएंगे। जिससे समय पर समाधान हो सकें। महासचिव डॉ मोहम्मद रोशन ने कहा कि जल्दी विभागीय अधिकारियों से मिलकर डीपीसी द्धारा चिकित्साधिकारियों की संवर्ग समीक्षा (कैडर रिव्यू) पद की चयन वर्ष 2019-20 से 2021- 22 की रिक्तियों के विरूद्ध चयन, वरिष्ठता सूची,रिक्त पदों पर नियुक्ति एवं औषधालयों में औषधी सप्लाई संबंधित समस्याओं पर बात की जायेगी।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी