अन्य

सड़क सुरक्षा के प्रति छात्राओं को जागरूक किया गया

आगरा ,19 मई से 31 मई तक शासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के आदेशानुसार बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय के एनसीसी एन.एस.एस. एवं रोवर रेंजर के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट डॉक्टर अनुपम सक्सैना ने अतिथियों का परिचय दिया। डॉ विनीता गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं डॉक्टर मीरा सिंह, कु. नेहा एवं श्रीमती सीमा ने अतिथियों का सम्मान किया। प्राचार्या डाॅ. पूनम सिंह ने छात्राओं को प्रोत्साहन दिया। मुख्य अतिथि ट्रैफिक दिनेश सिंह, विशिष्ट अतिथि टी. आई. बृजेश पाठक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रवीण शर्मा जी एवं ट्रेफिक इंस्पेक्टर आगरा आनंद ओझा जी थे। इस कार्यक्रम में छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता के बारे में बताया गया पूरे शहर की यातायात को व्यवस्थित एवं सुरक्षित सुचारू रूप से चलाने में यातायात पुलिस की जो अहम भूमिका होती है। वह बताई गई पुलिस सड़कों पर ना होती तो कितनी मुश्किल होती है और दुर्घटनाओं से बचाने के लिए यातायात पुलिस का कितना बड़ा रोल है। यह छात्राओं को समझाया गया, यातायात अधिकारियों के द्वारा छात्राओं को हेलमेट बेल्ट एवं सिग्नल और सभी सेफ्टी इक्विपमेंट्स के बारे में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यातायात पुलिस अधिकारियों के द्वारा छात्राओं को सुरक्षा शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या एवं यातायात पुलिस अधिकारियों के द्वारा बैकुंठी देवी महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब का गठन भी किया गया जिसमें डॉक्टर अनुपम सक्सैना को प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ महाविद्यालय की छात्राओं ने बहुत सारी जानकारी यातायात के विषय में प्राप्त की। जो उनके लिये व परिवार के लिये लाभकारी होगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ शैलजा मिश्रा ने दिया।

संवाद , रहबर मुईन