आगरा। हज 2022 की तैयारियां पूरी हो चुकी है. 4 जून से मक्का—मदीना के लिए उड़ान शुरू होने वाली है ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश महासचिव मुदस्सिर कुरैशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हज कमेटी की ओर से हो रही देरी से हज पर जा रहे आज़मीन परेशान हैं, न तो अभी मैनिनजाइटिस का टीका लगा न ही पोलियो की खुराक दी इस बार हज कमेटी ने पैसे लेकर अपनी ओर से बैगेज देने का दिशानिर्देश भी जारी किया गया है जिसका पैसा 5500 रु प्रति यात्री से वसूला जा चुका है। उत्तर प्रदेश से हज के लिए जाने वाले यात्रियों को जिलों में शिविर लगाकर ब्रांडेड बैग मुहैया कराने की बात कही थी लेकिन हज पर जाने में महज एक सप्ताह बचा है अभी तक किसी के पास भी ये बैग नहीं पहुचे है, हज यात्री को एक बॉक्स मिलेगा जिसमें दो बैग ,बैग टैग व पांच साल का वारंटी कार्ड होगा बैग लेने के लिए कवर हेड के साथ पासपोर्ट की फोटो कॉपी ज़रूर लाना होगी हज कमेटी ऑफ इंडिया से कवर हेड के रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त रेफरेंस आईडी व बैगेज वितरण कंपनी से मिले ओटीपी को भी उपलब्ध कराना होगा लेकिन अभी तक उन बैग का उत्तर प्रदेश में किसी भी यात्री के पास नही पहुँचे है ,यही वजह है कि अभी तक लोगों ने अपना सामान तक पैक नहीं किया गया है. अभी तो हर रोज उ प्र हज कमेटी की ओर से नए—नए नियम बताए जा रहे हैं, जिनसे हज जायरीन परेशान हो रहे हैं।
मैनिनजाइटिस का टीका
हर बार हज यात्रा पर जाने से पहले प्रत्येक हज जायरीन को लगाया जाता है
पोलियो की खुराक भी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर जायरीन को पिलाई जाती है लेकिन अभी तक किसी को भी ये टीका व खुराक नही दी गई है जबकि हज पर जाने की डेट फाइनल हो चुकी है गौरतलब है कि ये टीका व पोलियो ड्रॉप हर साल हज ट्रेनिंग कैम्प में दी जाती थी ,लेकिन अभी तक कोई पता नहीं है की स्वास्थ्य विभाग को अभी तक क्यो नही निर्देशित किया है ,अगर जिले में दवा नहीं पिलाई गई तो ये पोलियो की खुराक दिल्ली स्टेट हज कमेटी के तुर्कमान गेट स्थित हज मंजिल में पिलाई जाएगी इसे लेकर जायरीन परेशान हैं,ऑल। इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी य माँग करती है कि मुख्यमंत्री खुद संज्ञान लेते हुए समस्या का समाधान करें जिससे हज यात्रियों को दुशवारियों का सामना न करना पड़े ।
संवाद। फैज़ान उद्दीन नियाज़ी