अन्य

सम्राट पृथ्वीराज चौहान प्रथम अजय मेरु खेल महाकुंभ का शुभारंभ

अज़मेर । चंद्रवरदाई नगर स्थित खेल संकुल में समारोह के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि ओंकार सिंह लखावत थे इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकास शर्मा ने ओलंपिक अभियान का मुख्य लक्ष्य भाईचारा विश्व बंधुत्व व फेयरप्ले तथा समग्र स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नगर निगम अजमेर के इस नवाचार जिसमें 5 खेलो का समावेशन किया गया को एक सुखद शुरुआत बताया
इस अवसर पर धरोहर प्रोन्नति संरक्षण प्राधिकरण पूर्व अध्यक्ष लखावत जी ने बताया कि 25 वर्ष पूर्व देखा गया सपना जब पृथ्वीराज स्मारक की स्थापना की गई थी उसकी तलहटी में शुरू हुए प्रथम खेल महाकुंभ से आज पूरा होता सा प्रतीत होता है
महापौर श्रीमती हाड़ा ने कहा इस वर्ष 5 किलो से शुरुआत की गई है अगले वर्ष 10 खेलों को शामिल किया जाएगा साथ ही बहुत अल्प समय में खेल महाकुंभ के आयोजन की सफलता हेतु उपमहापौर नीरज जैन को शुभकामनाएं दी
नगर निगम कमिश्नर देवेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा नगर निगम अजमेर के द्वारा शुरू की गई खेल एवं खिलाड़ियों की इस भागीरथी को मैं कभी रुकने नहीं दूंगा चाहे प्रांत के किसी भी स्थान पर मेरी नियुक्ति हो अजमेर की खेल एवं खिलाड़ियों से मैं हमेशा संबंध रहूंगा अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशासक धनराज चौधरी ने कहा बहुत कम समय में चंद्रवरदाई नगर खेल संकुल में आने वाले खिलाड़ियों स्वास्थ्य के प्रति सजग निवासियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है जो कि शहर के लिए एक बहुत सकारात्मक चिन्ह है
महाकुंभ की संकल्पना को चरितार्थ करने वाले उपमहापौर नीरज जैन ने अपने संबोधन में कहा अजमेर से जिस तरह कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाएं पूर्व में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं उस में उत्तरोत्तर वृद्धि हो इस हेतु कोई भी प्रयत्न अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा और शीघ्र ही शहर के चारों दिशाओं में विविध खेलों के स्टेडियम मैदान फील्ड ऑफ प्ले का निर्माण किया जाएगा वह किसी भी परिस्थिति में अबाधित रूप से खेल महाकुंभ 2022 को निरंतर आयोजित किया जाता रहेगा
प्रथम दिवस खेले गए विविध स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार रहे
वॉलीबॉल कि पुरुष वर्ग स्पर्धा में पहला मैच
11 स्टार पंचवटी क्लब का मैच मदार स्पोर्ट्स क्लब के साथ हुआ जिसमें विजेता टीम 11 स्टार पंचवटी रही
दूसरे मैच में राजपूत हॉस्टल का मैच क्रिश्चियन गंज क्लब से हुआ और विजेता टीम क्रिश्चनगंज क्लब रही
वॉलीबॉल के तीसरे मैच में सेंट जोसेफ स्कूल को राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मसूदा से वॉक ओवर प्राप्त हुआ
महिला वर्ग के पहले मुकाबले में
सराधना ग्रामीण क्लब ने दयानंद महाविद्यालय अजमेर की टीम को परास्त किया

कबड्डी के आज खेले गए मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे
बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में आज पारस आडवाणी, मयंक शर्मा, ऋषि शर्मा, जितेंद्र मीणा, रोहन सोनी, अर्पित जैन, वेदांत शर्मा ने प्रथम व द्वितीय राउंड जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
जहा पारस ने मयंक को, ऋषि ने जितेंद्र को रोहन ने अर्पित को पराजित कर व वेदांत ने राजकुमार से वॉक ओवर प्राप्त कर सेमी फाइनल में स्थान पक्का किया
39+ पुरुष वर्ग के मुकाबलों में पहले व दूसरे राउंड के मैचेज जीतने के बाद, परिणाम लिखे जाने तक,
प्रशांत ने उत्पल को, राहुल जैन ने नीरज पवार को, हेमंत चौधरी ने अंकित को
पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान प्राप्त किया
वॉलीबॉल के सांध्यकालीन सत्र में खेले गए मैच के परिणाम इस प्रकार रहे
यस डिफेंस एकेडमी ने सूर्य नमस्कार क्लब से वॉकओवर प्राप्त किया

Acc क्लब आदर्श नगर ने शिव क्लब को पराजित किया

वीर सावरकर पंचवटी क्लब ने रामनगर क्लब को पराजित किया

दयानंद महाविद्यालय अजमेर ने शंभू क्लब को पराजित किया

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी