अन्य

दरगाह हजरत लाल शाह बुखारी रह. अलैह का 427वें तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक का समापन

आगरा: तेलीपाड़ा ताजगंज स्थित दरगाह हजरत लाल शाह बुखारी रह. अलैह का 427वें तीन दिवसीय सालाना उर्स मुबारक का रविवार को समापन हो गया। उर्स के अंतिम दिन फ़ातिहा खानी, रंग की महफ़िल व महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया। दरगाह के गद्दीनशीन सूफी इकबाल कादरी नक्शबंदी ने अक़ीक़तमंदो के साथ चादरपोशी की रस्म अदा कराई। इस दौरान लंकर वितरण भी किया गया। इससे पूर्व 27 मई को मीलाद शरीफ की रस्म, 28 मई को संदल की रस्म अता की गई।उर्स के कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद अशरफ कादरी ने बताया कि उर्स के दौरान मुल्क में अमन चैन एकता व भाईचारे दुआ की गई। दूरदराज से आने वाले जायरीनों को कोई परेशानी न हो इसका खास ख्याल रखा गया। इस मौके पर दरगाह के मीडिया प्रभारी खालिद कुरैशी, मुईन बाबूजी, नासिर उस्मानी, हाजी इब्राहिम लियाकत, हाजी रहमते, मोहम्मद यूसुफ, जमील उस्मानी, प्रकाश लोधी, विजय कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

संवाद। फैज़ान उद्दीन नियाज़ी