आगरा। उच्च न्यायालय इलाहाबाद, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा विवेक संगल के दिशा-निर्देशन में रविवार को विशेष लोक अदालत के संदर्भ में पूर्वाहन 10:00 बजे विश्राम कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जनपद न्यायाधीश के द्वारा वादों के निस्तारण किए जाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात समस्त न्यायिक अधिकारी गण अपने-अपने न्यायालय जाकर कार्य सम्पादन किया गया। इस विशेष लोक अदालत में माननीय जनपद न्यायाधीश आगरा विवेक संगल के द्वारा 4 आर्बिट्रेशन से संबंधित वादों का निस्तारण किया गया, माननीय पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट आगरा विनय कुमार, तृतीय, के द्वारा 12 आर्बिट्रेशन से संबंधित वादों का का निस्तारण किया गया तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के द्वारा 4 वादों का निस्तारण किया गया।
इसके अतिरिक्त सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा श्री नवीन कुमार के द्वारा बताया गया कि जनपद आगरा के समस्त अपर जिला सत्र न्यायाधीश के द्वारा आर्बिटेशन से संबंधित 148 वादों को चिन्हित कर 38 आर्बिट्रेशन से संबंधित वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया।
संवाद;- दानिश उमरी