आगरा।राष्ट्रीय भुर्जी समाज एकता विकास समिति के संस्थापक यामीन कादरी एडवोकेट ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह वह ढाई दिन के झोपड़े पर जिस प्रकार से कुछ लोग हिंदू मुस्लिम के बीच खाई पैदा करके सियासत करना चाह रहे हैं उनको कड़ी चेतावनी है कि वह यह न भूलें ख्वाजा गरीब नवाज सरकार के दरबार में ना कोई हिंदू है ना मुसलमान है वहां आने वाले परेशान लोगों की दुआओं को अल्लाह ताला से दुआ करके कुबूल किया जाता है कुछ सिरफिरे लोग जो इस देश में अमन और चैन को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं वह लोग इस प्रकार की भारत के अंदर सभी मस्जिद और दरगाह की उनकी पुरानी इमारत पर पच्चीकारी और बनावट उंगली उठा रहे हैं उस वक्त की बनावट हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल थी जहां कहीं मंदिरों के बराबर में मस्जिद और कहीं मस्जिदों के बराबर में मंदिर बनवाए गए जहां हिंदू और मुसलमान एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते थे लेकिन आज के वह लोग भूल गए ख्वाजा गरीब नवाज सरकार की दरगाह पर हर साल देश के प्रधानमंत्री की तरफ से चादर पेश की जाती है चाहे वह किसी भी दल का हो यह लोग भाजपा के भी नहीं है इंसान भी नहीं है यह लोग तो केवल हिंदू मुस्लिम दंगा करा कर अपनी रोटियां सेकना चाहते हैं कि नेता बन जाए सभासद विधायक या सांसद का टिकट मिल जाए यह अंधभक्त भूल गए हैं किसी भी धर्म के बारे में बुरा कहने से पहले गीता महाभारत रामायण को पढ़ ले जिसमें सभी को सम्मान दिया गया है बयान जारी करने वालों में हाजी इलियास अख्तर वारसी जमील उद्दीन बिलाल कादरी फरदीन कादरी अंसार इब्राहिम जीशान सलाउद्दीन कासिम इसरार इलेक्ट्रिशियन पप्पू केमिस्ट मोहम्मद मोईन शहजाद आरिफ मुरीद जुगनू भोलू आदि ने ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है जिससे देश में शांति बनी रहे और भाईचारे को बढ़ावा मिले।
कुछ लोग हिन्दू मुस्लिम के बीच खाई पैदा कर सियासत करना चाहते हैं
May 30, 20220

Related Articles
December 5, 20230
वोट ज्यादा और कुर्सी कम का खेल
राहुल के हाथ ज्यादा मत और मोदी के साथ सत्ता की रेल
चुनाव चुनौती होते हैं और परिणाम चमत्कार करते हैं। चार राज्यों के नतीजे ने हैरान परेशान किया और उलझन भरी एक पहेली की सौगात भी नेता, जनता औ
Read More
December 17, 20220
विवि में महिलाओं का यौन उत्पीड़न समस्या एवं समाधान” पर हुई कार्यशाला
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के “महिला सेल” द्वारा आज दिनांक 17 दिसम्बर 2022 को “कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न समस्या एवं समाधान” विषय पर कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्य्क्षता में सेठ
Read More
December 29, 20220
RED EAGLE DIVISION CELEBRATES WINTER CARNIVAL & MUSICAL NIGHT‘EKAM SAT’
Prayagraj,As part of Azadi Ka Amirit Mohatsav, a winter carnival was organised at Joginder Singh Stadium of Red Eagle Division. The highlights of the event included, food fest, photo booths, spin the
Read More