आगरा।राष्ट्रीय भुर्जी समाज एकता विकास समिति के संस्थापक यामीन कादरी एडवोकेट ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह वह ढाई दिन के झोपड़े पर जिस प्रकार से कुछ लोग हिंदू मुस्लिम के बीच खाई पैदा करके सियासत करना चाह रहे हैं उनको कड़ी चेतावनी है कि वह यह न भूलें ख्वाजा गरीब नवाज सरकार के दरबार में ना कोई हिंदू है ना मुसलमान है वहां आने वाले परेशान लोगों की दुआओं को अल्लाह ताला से दुआ करके कुबूल किया जाता है कुछ सिरफिरे लोग जो इस देश में अमन और चैन को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं वह लोग इस प्रकार की भारत के अंदर सभी मस्जिद और दरगाह की उनकी पुरानी इमारत पर पच्चीकारी और बनावट उंगली उठा रहे हैं उस वक्त की बनावट हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल थी जहां कहीं मंदिरों के बराबर में मस्जिद और कहीं मस्जिदों के बराबर में मंदिर बनवाए गए जहां हिंदू और मुसलमान एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते थे लेकिन आज के वह लोग भूल गए ख्वाजा गरीब नवाज सरकार की दरगाह पर हर साल देश के प्रधानमंत्री की तरफ से चादर पेश की जाती है चाहे वह किसी भी दल का हो यह लोग भाजपा के भी नहीं है इंसान भी नहीं है यह लोग तो केवल हिंदू मुस्लिम दंगा करा कर अपनी रोटियां सेकना चाहते हैं कि नेता बन जाए सभासद विधायक या सांसद का टिकट मिल जाए यह अंधभक्त भूल गए हैं किसी भी धर्म के बारे में बुरा कहने से पहले गीता महाभारत रामायण को पढ़ ले जिसमें सभी को सम्मान दिया गया है बयान जारी करने वालों में हाजी इलियास अख्तर वारसी जमील उद्दीन बिलाल कादरी फरदीन कादरी अंसार इब्राहिम जीशान सलाउद्दीन कासिम इसरार इलेक्ट्रिशियन पप्पू केमिस्ट मोहम्मद मोईन शहजाद आरिफ मुरीद जुगनू भोलू आदि ने ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है जिससे देश में शांति बनी रहे और भाईचारे को बढ़ावा मिले।
कुछ लोग हिन्दू मुस्लिम के बीच खाई पैदा कर सियासत करना चाहते हैं
May 30, 20220
Related Articles
October 18, 20210
व्यापारियो को अपनी समस्याओं हेतु एक जुट होकर संगठन बनाना जरूरीः परमेश्वर खींची
अजमेर । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के से सम्बंधित व्यापारिक संगठन राजावीर साहिब बाजार व्यापारिक ऐसोसिएशन की कार्य कार्यकारिणी के गठन के अवसर पर मायाणी चिकित्सालय के सामने स्थित राजावीर
Read More
October 9, 20220
जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर निकला बेर के नगले से जुलूस ए मुहम्मदी
संवाद:- दानिश उमरी
आगरा। जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मौके पर याद ए इमाम हुसैन सोसाइटी बेर का नगला जगदीशपुरा से जुलूस ए मुहम्मदी निकाला गया। मस्जिद गुलाब गुलशन से समिति संरक्षक बाबू उस्मानी के द्वारा
Read More
June 5, 20230
डीएम दुर्गा शक्ति नें दी हिदायत पोषण अभियान से मिटायें कुपोषण
संवाद/विनोद मिश्रा
बांदा। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल नें हिदायत दी है की पोषण अभियान कुपोषण मिटायें। खाना पूर्ति न हो। कुपोषण मिटाने के लिये ईमानदारी से कार्य होना चाहिये। डीएम नें यह हिदायत जिला पो
Read More