आगरा।राष्ट्रीय भुर्जी समाज एकता विकास समिति के संस्थापक यामीन कादरी एडवोकेट ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह वह ढाई दिन के झोपड़े पर जिस प्रकार से कुछ लोग हिंदू मुस्लिम के बीच खाई पैदा करके सियासत करना चाह रहे हैं उनको कड़ी चेतावनी है कि वह यह न भूलें ख्वाजा गरीब नवाज सरकार के दरबार में ना कोई हिंदू है ना मुसलमान है वहां आने वाले परेशान लोगों की दुआओं को अल्लाह ताला से दुआ करके कुबूल किया जाता है कुछ सिरफिरे लोग जो इस देश में अमन और चैन को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं वह लोग इस प्रकार की भारत के अंदर सभी मस्जिद और दरगाह की उनकी पुरानी इमारत पर पच्चीकारी और बनावट उंगली उठा रहे हैं उस वक्त की बनावट हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल थी जहां कहीं मंदिरों के बराबर में मस्जिद और कहीं मस्जिदों के बराबर में मंदिर बनवाए गए जहां हिंदू और मुसलमान एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते थे लेकिन आज के वह लोग भूल गए ख्वाजा गरीब नवाज सरकार की दरगाह पर हर साल देश के प्रधानमंत्री की तरफ से चादर पेश की जाती है चाहे वह किसी भी दल का हो यह लोग भाजपा के भी नहीं है इंसान भी नहीं है यह लोग तो केवल हिंदू मुस्लिम दंगा करा कर अपनी रोटियां सेकना चाहते हैं कि नेता बन जाए सभासद विधायक या सांसद का टिकट मिल जाए यह अंधभक्त भूल गए हैं किसी भी धर्म के बारे में बुरा कहने से पहले गीता महाभारत रामायण को पढ़ ले जिसमें सभी को सम्मान दिया गया है बयान जारी करने वालों में हाजी इलियास अख्तर वारसी जमील उद्दीन बिलाल कादरी फरदीन कादरी अंसार इब्राहिम जीशान सलाउद्दीन कासिम इसरार इलेक्ट्रिशियन पप्पू केमिस्ट मोहम्मद मोईन शहजाद आरिफ मुरीद जुगनू भोलू आदि ने ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है जिससे देश में शांति बनी रहे और भाईचारे को बढ़ावा मिले।
कुछ लोग हिन्दू मुस्लिम के बीच खाई पैदा कर सियासत करना चाहते हैं
May 30, 20220
Related Articles
October 21, 20220
ताजमहल के बंद कमरों को खोलने वाली याचिका को SC ने बताया पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन
नई दिल्ली ,सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के "वास्तविक इतिहास" का अध्ययन करने के निर्देश देने संबंधी याचिका खारिज कर दी। जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ ने याचिका को "पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेश
Read More
March 20, 20220
द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की मुलाकात
लखनऊ ,द कश्मीर फाइल्स' की टीम ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की . इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर खास तौर पर मौजूद रहे.
Read More
June 18, 20220
21 को ताज समेत सभी स्मारकों में निःशुल्क प्रवेश, योग दिवस के कार्यक्रम होंगे
आगरा,। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को सभी स्मारकों को निःशुल्क रखने का निर्णय लिया है। ताजमहल व जिले के अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों में इस दिन जनता को निःशुल्क प्रव
Read More