अजमेर।31 मई को गांधी भवन के सुसज्जित सभागार में अजमेर के बैडमिंटन, वॉलीबॉल व शतरंज के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया
29मई से चंद्रवरदाई नगर खेल संकुल व MCC इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता के जिन स्पर्धाओं के परिणाम प्राप्त हो चुके उन के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया
इस अवसर पर कर्नल राठौर ने कहा की अजमेर नगर निगम ने निःसंदेह शहर के निवासियों के लिए एक बहुत अच्छी सौगात दी है
खेलो से न केवल
शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा रहता है जिस से समाज व समुदाय के निवासियों की जीवन शैली में उत्तरोत्तर प्रगति होती है जिस से राष्ट्र मजबूत होता है
बैडमिंटन के
अंडर 14 बालक बालिका
अंडर 19 बालक बालिका
पुरुष व महिला
तथा
39+ पुरुष वर्ग के विजेता उपविजेता तथा तृतीय स्थान प्राप्त किए खिलाड़ियों को
वॉलीबॉल के महिला वर्ग के विजेता व उपविजेता टीम को
तथा शतरंज के अंडर 14 बालिका, महिला तथा पुरुष वर्ग के विजेताओं को पुरुस्कृत किया
विशिष्ट अतिथि जिला सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि
वो स्वयं कुश्ती और कबड्डी के खिलाड़ी रहे है
और खेल प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए विभिन्न कौशल और युक्तिओ के कारण ही वो समर्पित भाव से समाज व राष्ट्र सेवा करते हुए कभी नहीं थकते
महापौर श्रीमती ब्रजलाता हाड़ा ने शहर में खेल संस्कृति के निर्माण हेतु अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया
उपमहापौर नीरज जैन ने
अतिथियों को विश्वास दिलाया कि नगर निगम अजमेर द्वारा मात्र 96 घंटे में इस प्रतियोगिता की रूप रेखा लिखी गई और इस को चरितार्थ किया जिस से आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है और आगामी वर्षों में CSR ke तहत औद्योगिक घरानों को इस प्रतियोगिता से जोड़ा जाएगा और इस के विजेता खिलाड़ियों को संघ नियम अनुसार रैंकिंग पाउंट्स एलॉटमेंट हेतु प्रयास किए जाएंगे
डेप्युटी कमिश्नर सीता जी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सभागार में समस्त खिलाड़ियों प्रशिक्षकों व अभिभावकों हेतु एक क्विज का भी आयोजन किया गया
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ अतुल दुबे ने किया !
आज कबड्डी प्रतियोगिता में महिला वर्ग का फ़ाइनल और पुरुष वर्ग के सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले दूधिया रोशनी में चंद्र बरदाई स्टेडियम में खेले जा रहे है !
1 जून की प्रातः वॉलीबॉल व शतरंज का फाइनल खेला जाएगा
दिनांक 2 जून को
टेबल टेनिस की स्पर्धाएं खेली जाएगी
इस अवसर पर पार्षद डिंपल शर्मा प्रतिभा पाराशर बलराम कृष्ण नायक भारतीय श्रीवास्तव नलिनी शर्मा रंजीत सिंह केके त्रिपाठी महेंद्र राव किरण तुनगरिया
राजू साहू राजू साहू रूबी जैन शीलम बेरवा विक्रम तंबोली रजनीश श्रवण कुमार हेमलता बंसल सुभाष जाटव नितिन जैन नितिन जैन नीतू मिश्रा मोहम्मद शाकिर नरेंद्र तुनवाल आदि उपस्थित थे
पूर्व खेल मंत्री राठौड़ का स्वागत वॉलीबॉल प्रभारी कुलदीप सिंह शतरंज प्रभारी संजय तायल बैडमिंटन प्रभारी लेनी पैट्रिक
जूरी सदस्य
हिमांशु चिंतन डॉक्टर गजराज सिंह राठौड़ ने भी पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया !
संवाद। मो नज़ीर क़ादरी