अन्य

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 89 रजिस्टर्ड प्राईवेट हास्पीटल्स के चैकिंग के दौरान बायो मेडिकल वेस्ट मैंनेजमेण्ट में पायी गयी कमियों का 46 को नोटिस

समस्त हास्पीटल अपनी कमियों को शीघ्र सुधार लें अन्यथा उनके विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही।
पंजीकरण के नवीनीकरण हेतु आवेदन के क्रम में किया जा रहा है निरीक्षण

आगरा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद के लिए शहरी क्षेत्रों में प्राईवेट हास्पीटल्स‌‌‌ के बायो मेडिकल वेस्ट मैंनेजमेण्ट एवं पंजीकरण के नवीनीकरण को ध्यान में रखकर 4 टीमों द्वारा चारों जोन के प्राईवेट हास्पीटल्स‌‌‌ की जांच के दौरान मिली कमियों को सुधारने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं । जनपद आगरा के शहरी क्षेत्रों में पूर्व में पंजीकृत प्राईवेट हास्पीटल्स‌‌‌ की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की चार टीमों द्वारा आज दिनांक 31 मई तक 89 पंजीकृत निजी अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट मैंनेजमेण्ट एवं पंजीकरण नवीनीकरण की जांच साथ जी आई एस मैपिंग की गयी जिनमें से 46 अस्पतालों पायी कमियों को सुधारने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं । बायो मेडिकल वेस्ट मैंनेजमेण्ट में पायी गयी मुख्य कमियां हैं

** बायो मेडिकल वेस्ट का पृथकीकरण उत्सर्जन स्थल पर नहीं किया जा रहा है।
** बायो मेडिकल वेस्ट वांच्छित अथवा शासन द्वारा निर्धारित रंगों में उपलब्ध नहीं हैं ।
** बायो मेडिकल वेस्ट नोडल अधिकारी नामित न किये जाने के कारण स्टाफ प्रशिक्षित नहीं है।
** चिकित्सीय अभिलेखों का रख रखाव यथोचित नहीं है।
** लाग बुक नियमित एवं अपडेट नहीं किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के सभी निजी अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि पायी गयी कमियों को अविलंब सुधार लें अन्यथा पुनः निरीक्षण के दौरान पुनरावृत्ति होते पाया जाता है तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।