अन्य

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर एन सी सी ने रैली निकाल कर जागरूक किया

आगरा।आगरा कॉलेज, आगरा में 1 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा इसके अंतर्गत कैडेट के बीच वाद विवाद तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें पोस्टर मेकिंग में लता कुशवाह ने प्रथम एवम कैडेट्स निशा सिंह ने द्वतीय स्थान प्राप्त किया वही कैडेट ललित ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैडेट शालू कुशवाह, कैडेट निकिता, कैडेट सागर,कैडेट गीतेश ने भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन आगरा कॉलेज के शारीरिक शिक्षा डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर एवम सी टी ओ नीतेश शर्मा द्वारा किया गया वही कार्यक्रम का संयोजन कैडेट सार्जेंट अनुराग दीक्षित एवम कैडेट अंडर ऑफिसर सूर्य प्रताप के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में 1यूपी एयर स्क्वाड्रन के पीआई स्टाफ से कॉरपोरल एन के मिश्रा तथा कॉरपोरल वाई शिवा उपस्थित रहे।जिन्होंने कैडेट्स को भविष्य के लिए मार्गदर्शित किया और यह प्रतिज्ञा दिलवाई की सभी कैडेट्स तम्बाकू या किसी भी तरह के नशे से दूर रहेंगे।
कार्यक्रम में कैडेट सार्जेंट मो बिलाल,कैडेट सार्जेंट अंकित बाबू,कैडेट कॉरपोरल मयंक,एवम कैडेट कॉरपोरल कृष्णा चाहर,कैडेट कॉरपोरल नीतू,कैडेट उजाला उपस्थित रहे।

संवाद । रहबर मुईन