अन्य

एमडीएस यूनिवर्सिटी में पीने के पानी को तरसते छात्र छात्राएं

मोटी फ़ीस वसूली के बावजूद यूनिवर्सिटी में छात्र छात्राओं को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।

एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर में प्रशासन की सुस्ती के चलते छात्र छात्राओ को पीने के पानी नसीब नही हो पा रहा है।

छात्र नेता रोशन गुर्जर ने बताया कि यूनिवर्सिटी केंटीन में वॉटर कूलर लगा होने के बावजूद ठंडा पानी नही मिल रहा है, 42 डिग्री टेम्परेचर में वाटर कूलर उबला पानी दे रहा है न ही आरओ सिस्टम की व्यवस्था हैं जिसके चलते छात्र छात्राओं को पानी खरीद के पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है, साथ कि रोशन गुर्जर ने बताया कि पत्रकारिता डिपार्टमेंट में भी वाटर कूलर खराब है, लाइब्रेरी में आये दिन खराब हो जाता है।

यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने बताया कि वाटर कूलर व आरओ सिस्टम केंटीन सहित अन्य डिपार्टमेंट में लगवाने व मरम्मत करवाने के लिए कई बार प्रशासन को अवगत करवाया है लेकिन प्रशासन की सुस्ती नही उड़ रही हैं।

छात्र छात्राओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द विभिन्न डिपार्टमेंट , केंटीन व लाइब्रेरी सहित पीने के लिए ठंडे पानी की सुविधा नही मिली तो मजबूरी में आंदोलन करना पड़ेगा ।

गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए भारी भरकम फ़ीस ली जाती हैं जिसकी एवज़ में विद्यार्थियों को पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने में यूनिवर्सिटी प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी