अन्य

माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

अज़मेर । महाराणा प्रताप सेना के राजवर्धन सिंह परमार के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने हेतु। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह शरीफ मे कथित महाराणा प्रताप सेना के राजवर्धन सिंह परमार के द्वारा जारी बयान में दरगाह शरीफ में प्राचीन हिन्दु मंदिर होने और दीवारों एवं खिडकियों मे स्वास्तिक के चिन्ह होने का दावा किया गया है। इस प्रकार की कोई कलाकृति या प्रतीक चिन्ह दरगाह मे कही पर भी मौजूद नही है।
दरगाह शरीफ गंगा जमनी तहजीब का केन्द्र है और हिन्दुस्तान के सभी धर्म और सम्प्रदाय के लिए एक पवित्र एवं आस्था का स्थान है। इस तरह से दरगाह शरीफ को बदनाम करना एक साजिश प्रतीत होती है, जिसका मकसद सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाना है और झूठी वाहवाही नींदनीय एवं खेदजनक है। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस तरह मीडिया मे झूठी और भ्रामक खबरें फैलानी वाली खबरों से संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जावे।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी