अजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ने जन आक्रोश आंदोलन के तहत जिलाधीश कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना देते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने कहा कि मौजूदा प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं से आमजन त्रस्त है,इस सरकार ने आमजन से किये वादों के साथ खिलाफत कर आमजन के सपनों के साथ कुठाराघात किया है,जनकल्याण के कार्यों की उपेक्षा कर स्वयं की सरकार बचाने के लिये संघर्ष में सरकार लगी रही है, इस सरकार ने अपने विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान जो आमजन से वादे किये थे उन वादों को पूर्ण करने मे यह सरकार विफल रही है
उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री होने के साथ ही सूबे के गृहमंत्री भी हैं। जिनकी जिम्मेदारी प्रदेश मेसुरक्षा की भी है, लेकिन राजस्थान में हर 2 घंटे में बेटीयो के साथ बलात्कार की घटनाये आम हो रही हैं,ऐसे हालात कभी राजस्थान में नहीं हुए हैं। सरकार अपनी जिम्मेदारी छोड़कर सिर्फ आरोप लगाने का काम कर रही है,प्रदेश मे अपराधियो का पुलिस से भय समाप्त हो चुका है
दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि राजस्थान को लेकर बहुत सी योजनाएं हैं जो राज्य सरकार उनका क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में 27 हजार करोड़ रुपये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान की राज्य सरकार को दिए गए, घर-घर पानी पहुंचाने के लिए। लेकिन राज्य सरकार पिछले साढ़े तीन साल में मात्र 4 हजार करोड़ रुपये खर्च कर पाई है। सरकार सिर्फ आरोप लगाने का काम करती है
महापौर ब्रजलता हाड़ा ने कहा कि पेपर लीक,प्रदेश की कांग्रेस सरकार वीक का नारा इस शासन मे बुलंद हुआ है प्रदेश के युवाओं में नौकरियों को लेकर आहकार मचा है आम युवाओ में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर हताशा देखने को मिली है प्रत्येक परीक्षा में गड़बड़ियां सामने आई है, रीट परीक्षा धांधली मूवी दोषियों को संरक्षण प्रदान कर सरकार युवा वर्ग की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करती नजर आई है
पूर्व महापौर व निकाय प्रकोष्ठ संयोजक धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार, आर्थिक अपराध,दलित अत्याचार,महिला उत्पीड़न, सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं हत्या,लूट,फिरौती अपहरण जैसी घटनाओ मे राजस्थान अव्वल पर हो रहा है
किशनगढ़ विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे डॉक्टर विकास चौधरी ने कहा कि इस सरकार ने किसानों से किए वादों को पूरा नहीं कर किसानों को ठगा है ओर प्रदेश में भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किसानों के बिलो में ₹833 प्रति माह का अनुदान दिया जाता था वह भी इस सरकार ने बंद कर दिया है
उपमहापौर नीरज जैन,जिला महामंत्री संपत सांखला रमेश सोनी,आंदोलन संयोजक आनंद सिंह राजावत,धर्मेश जैन,अरविन्द यादव,सुरेन्द्र सिंह शेखवात,दीपक भाकर,महेंद्र पाटनी, राजेश घाटे,घीसू गढ़वाल, भारती श्रीवास्तव,महेन्द्र जादम,राजेश शर्मा,योगेश शर्मा,दीपेन्द्र लालवानी,प्रकाश बंसल,अरुण शर्मा,मोहन लालवानी,हेमन्त सांखला,प्रवीण जैन, रचित कच्छावा,अंकित गुर्जर,राहुल जायसवाल, विक्रम तम्बोली,चन्द्र पाल सिंह चरण,नलिनी शर्मा,डिम्पल शर्मा,प्रियंका सैनी,सीमा गोस्वामी, श्वेता शर्मा,वनिता जैमन आदि उपस्थित रहे
संवाद। मो नज़ीर क़ादरी