अन्य

गैर संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्क्रीनिंग अभियान का शुभारंभ

30 साल से ऊपर के 1.63 लाख लोगों की होगी स्क्रीनिंग घर-घर जाकर आशा पूछ रही है बीमारी का हाल
एक से 30 जून तक चलेगा अभियान

आगरा। बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गैर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया l इसी क्रम में एनसीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन और सह नोडल अधिकारी डॉ. पीयूष जैन द्वारा संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरावली पर पंपलेट विमोचन और एनसीडी अभियान का उद्घाटन किया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गैर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनपद में 30 वर्ष से ऊपर के 1.63 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यदि किसी को हाइपरटेंशन, शुगर, ओरल कैंसर या ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण मिलते हैं तो उनका जनपद स्तर पर उपचार कराया जाएगा।

गैर संचारी रोग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि अभियान के दौरान आशाएं घर-घर जाएंगी वहां जाकर परिवार के मुखिया से एक सहमति पत्र भरवाएंगी। इसके साथ ही वह परिवार में तंबाकू का सेवन करने वाले, धूम्रपान करने वाले और शराब का सेवन करने वाले लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगी। इसके बाद ऐसे लोगों से इन बीमारियों के लक्षण के बारे में पूछेंगी। यदि किसी को कोई लक्षण सामने आता है तो वह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर उस व्यक्ति को ले जाकर जांच करवाई जाएगी।

गैर संचारी रोगों की सह नोडल अधिकारी डॉ. पीयूष जैन ने बताया कि अभियान के तहत 233 ग्रामीण हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर और 28 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। यहां पर शुगर, बीपी इत्यादि की जांच की जाएगी।

डॉ. पीयूष जैन ने गैर संचारी रोगों के लक्षण पर जानकारी देते हुए आम जनमानस से अपील की है।सर्वे के दौरान आशा कार्यकर्ता को सही जानकारी प्राप्त कराने में सहयोग करें। बीमारी का पता चलते ही समय से उपचार शुरू किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के उदघाटन के लिए किरावली सीएचसी को इसलिए चुना गया क्योंकि यहां सर्वे के बाद मरीजों को जांच व उपचार की सुविधा दी जाएगी। गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए डॉ. पियूष द्वारा विशेष ओपीडी संचालित की जाएगी।

हाइपरटेंशन के लक्षण- सिर में दर्द होना,सिर चकराना,थकान और सुस्ती लगना,दिल की धड़कन बढ़ जाना,सांसे तेज चलना सांस लेने में तकलीफ होना। ओरल कैंसर के लक्षण- मुंह या जीभ की परत पर धब्बे होना,मुंह में छाले होना,मसूड़ों का मोटा होना,दातों का ढीला होना,मुंह से खून बहना,कान में दर्द होना,जबड़े में सूजन आना,गले में खराश महसूस होना। स्तन कैंसर के लक्षण- स्तन के स्किन टैक्स्चर में बदलाव होना,स्तन में दर्द होना,स्तन का लाल पड़ना और सूजन आना।शुगर के लक्षण- अधिक मात्रा में पेशाब आना,अत्यधिक वजन घटना,अतिरिक्त भूख या प्यास लगना,थकान होना, जख्म का देर में सही होना।

ये रहे मौजूद
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरावली पर एनसीडी अभियान के उद्घाटन में डॉ जितेंद्र लवानिया चिकित्सा अधीक्षक अछनेरा, डॉक्टर राजकमल चिकित्सा अधीक्षक किरावली, राहुल भारद्वाज ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, सुधीर कुमार फाइनेंस कंसलटेंट एनसीडी के साथ अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

संवाद:- दानिश उमरी