अन्य

नगर निगम, अजमेर और रूचा डेवलेपमेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ

अज़मेर । रामेश्वरम विद्यापीठ स्कूल फॉयसागर रोड पर किया गया. संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा के अनुसार शिविर में मेहंदी, नृत्य, ड्राइंग & पेंटिंग, ब्यूटी पार्लर, आर्ट & क्राफ्ट, रंगोली एवं सिलाई का प्रशिक्षित शिक्षको द्वारा पर्शिक्षण दिया जायेगा!
आज शिविर का उद्घाटन अजमेर नगर निगम वार्ड 5 के पार्षद एवं विशेष लोक अभियोजक अधिवक्ता अजय वर्मा एवम स्कूल के प्रिंसिपल ओ पी मिश्रा द्वारा किया गया।
समारोह के उद्घाटन में अधिवक्ता अजय वर्मा ने बताया की इस तरह के प्रशिक्षण की आज समाज को बहुत आवश्यकता है एवं उन्होंने सोसाइटी के द्वारा पूर्व में किये गए एवं वर्तमान में समाज के प्रति रुचा डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा निरंतर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की एवं सोसाइटी के कार्यो से प्रसन्न होते हुए भविष्य में भी सोसाइटी को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया.
संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा के नुसार शिविर में सभी उम्र की महिलाओं और बच्चियों को प्रशिक्षित किया जाएगा एवं बताया की शिविर में प्रशिक्षण देने वाले सभी शिक्षक अपने अपने क्षेत्र में अपना मुकाम बनाए हुए है.
संस्था का उद्देश्य महिला स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के साथ ही उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का है.
इस अवसर पर जयदीप सोनी,कपिल माहेश्वरी, कृष्णा शर्मा, मिनालि सक्सेना, निकिता वर्मा, उमंग चोपड़ा, नेहा गोयल,विकी पंवार ममता शर्मा, मनदीप कौर,संजना जोगा, विनीता सोनी, प्रिया, योगिता शर्मा, पूनम शर्मा, सपना चोपड़ा, रजनी सोनी, रेखा सोनी, वीना बोहरा, राघव सोनी, हेमेंद्र सिसोदिया, सलीम अब्बासी एवं सज्जन सिंह मौजूद थे।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी