अन्य

: विश्व साइकिल दिवस :


साइकिल परिवहन का सबसे आसान और सुगम साधन है
अजमेर स्मार्ट सिटी की ओर से आयोजित साइकिल रैली में शहरवासियों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

अजमेर।विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर अजमेर स्मार्ट सिटी के तत्वावधान में शुक्रवार को साइिकल रैली का आयोजन किया गया। रैली में अजमेर साइकलिंग क्लब, अजमेर इंजीनियरिंग एसोसिएशन, सिविल डिफेन्स के वॉलेंटियर सहित शहरवासियों ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसई राजेश मोदी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली आनासागर पुरानी चौपाटी से आरंभ हुई और पुष्कर रोड स्थित लेकफ्रंट बर्ड पार्क पर संपन्न हुई।
रैली में हिस्सा लेने से पहले पहले सभी साइकिलिस्ट सुबह 6 बजे आनासागर चौपाटी पर एकत्र हुए। यहां से सवा छह बजे रैली आरंभ हुई। यह रैली वैशाली नगर स्थित अरबन हाट, 7 वंडर, रीजनल कॉलेज के सामने नई चौपाटी होते हुए पुष्कर रोड स्थित लेकफ्रंट बर्ड पार्क पर संपन्न हुई। रैली में हिस्सा लेने वालों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उल्लेखनीय है कि हर साल 3 जून को दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य यह है कि लोगों को साइकिल चलाने के फायदे के बारे में उन्हें जागरूक किया जाए। प्रतिदिन आधा घंटा साइकिल चलाने से मोटापे, दिल की बीमारी एवं मधुमेह की बीमारी से बचा जा सकता है। अजमेर स्मार्ट सिटी की वित्त सलाहकार श्रीमती पद्मनी सिंह ने कहा कि साइकिल हमारे पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, वहीं साइकिल चलाना सेहत के लिए भी लाभकारी है। ऐसे में साइकिल का हमारे जीवन में अहम स्थान है।
साइकिलिंग के फायदे ….

– वर्तमान में प्रदूषण फैलता जा रहा है, ऐसे में साइकिल से किसी भी तरह का पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता है.
– साइकिल चलाने मात्र से ही शरीर फिट और तंदरुस्त बना रहता है.
– साइकिल चलाने वाले लोगों का इम्यून सिस्टम अच्छा बना रहता है और पाचन शक्ति अच्छी बनी रहती है.
– रोजाना साइकलिंग करने वाले लोग आम आदमी की तुलना में 15-20 फीसदी ज्यादा एक्टिव रहते हैं.
– परिवहन का यह सबसे आसान और सुगम साधन है.
– कई जानलेवा बीमारियों से यह बचाता है.
-साइकिलिंग सबसे सस्‍ता परिवहन साधन है.
-हार्ट और लंग्स स्‍ट्रॉन्‍ग रहते हैं और कई जानलेवा बीमारियां दूर रहती हैं ।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी