अन्य

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा“

आगरा ,जिलाधिकारी प्रभु एन0 सिंह ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी सम्बन्धितों को निर्देशित किया कि 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 तक “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम मनाया जाना है, इसका उद्देश्य आमजन के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव पैदा करना है। यह कार्यक्रम स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने की श्रृंखला में है, जिसे शासन द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम को मनाया जाय। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित करना है।
सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को गरिमापूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिए व्यापक तैयारियां करके सभी की जिम्मेदारी निर्धारित की जाय तथा नोडल अधिकारी नामित किये जायें, जिससे प्रत्येक स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम करते हुए सफल बनाया जा सकें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराये जाने को कहा। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि इसका प्रचार-प्रसार पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम सहित अन्य माध्यमों/कार्यक्रमों के माध्यम से कराया जाय। साथ ही समय-समय पर इसकी समीक्षा भी की जाय, ताकि कोई छूटने न पाये। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान को जिम्मेदारी देने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि लक्ष्य एवं आवश्यकता के अनुरूप झण्डों के निर्माण हेतु समूह की महिलाओं द्वारा निर्धारित आकार में तैयार करा कर लिया जाये, इसके लिए यह अवश्य सुनिश्चित कर लें कि झण्डे निर्धारित मात्रा में ही बनें, जिससे दुरुपयोग न हो। उन्होंने इसकी पुनः समीक्षा करने को भी कहा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक, संगठनों आदि का सहयोग लिया जाय।
संवाद, दानिश उमरी