आगरा।श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की चन्द्र नगर ईकाई के द्वारा श्रुत पंचमी पर्व बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।अभिषेक व शांतिधारा के पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई जिसमे गाजे बाजे के साथ सभी महिलाओ ने माॅ जिनवाणी को अपने अपने सिर पर रखकर भक्ति की जुलूस का सभी जगह भव्य स्वागत हुआ।
अध्यक्ष शिखा बिलाला ने बताया कि कलश स्थापना ईकाई अध्यक्ष लता जैन, शास्त्र स्थापित रीटा जैन द्वारा किए गए ।
निर्मला, राजेश, किरन, रागिनी, सुनीता, मिथिलेश, रजनी, उमा, नीलम,सुधा, मीनू आदि ने शास्त्र स्थापित कर अपना योगदान प्रदान किया।
श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि ज्येष्ठ माह के शुल्क पक्ष की पंचमी को इस युग के अंतिम तीर्थंकर वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष गमन के उपरांत उनकी दिव्य ध्वनि से प्राप्त वाणी से लेखन कार्य श्री षटखनडागम ग्रंथ के रूप में पुष्पदंत व भूतबली महाराज के दिन आज ही के दिन संपन्न हुआ इसलिए श्रुत पंचमी पर्व मनाई जाती है इसी कड़ी में आज समिति की सर्वोदय कॉलोनी इकाई,पार्श्वनाथ कॉलोनी महावीर सर्किल इकाई ने भी जुलूस निकाल कर जिनवाणी माता को यथास्थान स्थापित किया
संवाद। मो नज़ीर क़ादरी