सहावर।कस्बे में दुकानदारों से पॉलिथीन जब्त कर जुर्माना वसूला गया। प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, नगर पंचायत की टीम ने बाजार में घूमकर दुकानदारों से पॉलिथीन जब्त की। अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस के नेतृत्व में टीम बाजार में पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने आनन-फानन में पालीथीन को इधर उधर कर दिया, जबकि कई दुकानदारों के पास से टीम ने पालीथीन जब्त की और जुर्माना वसूला गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगवीर सिंह ने दुकानदारों को पालीथीन का प्रयोग न करने की हिदायत देते हुए चेतावनी दी है । पालीथीन पकड़े जाने पर जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने दुकानदारों से बताया कि वह प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग ना करें। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए चेताया कि अगर वह दोबारा पॉलीथिन का प्रयोग पकड़ करते पकड़े गए तो उनकी पॉलिथीन को जब उचित जुर्माना लगाया जाएगा। छापामार टीम में लिपिक गुलजार अहमद,ताहिर अली खान, शमसुल कमर,रवि कुमार,संजय आदि शामिल रहे।
संवाद। नूरुल इस्लाम