अन्य

महन्त टहलगिरी गोस्वामी ने साहित्यकारो कवियो को बताया महान

अजमेर । पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर और अजयमेरू सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर में महनत टहलगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में सिन्धी समाज के विख्यात साहित्यकार पत्रकार ओर कवियो को उनके जन्म दिवस के अवसर पर राजावीर दरबार में पूजन आरती करके नमन किया गया।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि राजावीर साहिब दुर्गा माता और पूज्य झूलेलाल साहिब की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित करके पूजन आरती की और महान विभूतियो को उनकी सिन्धियत के विकास में की गई सेवाओ के लिए नमन किया गया।रमेश लालवानी ने बताया कि पत्रकार गुरूदास वाधवानी का जन्म 07 जून 1911 को हुआ था,टीकम आफताब का जन्म 07 जून 1938 को हुआ था,गोरधन मधुर का जन्म 07 जून 1942 को हुआ था।उन्होने अनेक रचनाऐ लिखी और अनेक पुस्तको का सम्पादन किया और अनेक बार पुरूस्कृत किये गये है।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियो ने बताया कि सिन्धी भाषी लागो द्वारा अनेक क्षेत्रो में फिल्म इण्डस्ट्री,साहित्य,गायन,नृत्य,कविताऐ,छेज,बहिराणा मण्डली आदि सहित अनेक क्षेत्रो में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जाती रही है।महन्त टहलगिरी गोस्वामी एवं भक्तियाणी रेखा गोस्वामी के नेतृत्व में पूजन आरती पंजडे और पल्लव प्राथ्रना का आयोजन किया गया।किशोर विधानी,राजेश ण्ूरानी,गोरधन दास दादलानी,किशोर मंगलानी,प्रकाश गोस्वामी, आदि ने कवियो और साहितयकारो को नमन किया।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी