अन्य

बिजलीघर मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने की मांग को लेकर दीवानी वकीलों ने किया प्रदर्शन

आगरा। (डीवीएनए)बिजलीघर चौराहा पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम बदले जाने का मामला जोर पकड़ता जा रहा है मंगलवार को डॉ आंबेडकर बार एसोसिएशन (पंजी) आगरा के अधिवक्ताओं ने दीवानी चौराहा पर प्रर्दशन किया। उनकी मांग है कि बिजलीघर चौराहा आगरा के पास बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन रखा जाए। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि भारत रत्न संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर 18 मार्च 1956 को इसी प्रस्तावित निर्माणधीन मेट्रो स्टेशन के निकट अपने लाखों अनुयायियों को संबोधित किया था। संबोधन के बाद हजारों अनुयायियों के साथ बिजलीघर से चक्कीपाट तक पद यात्रा को थी। वरिष्ठ अधिवक्ता करतार सिंह भारतीय का कहना है डॉ. आंबेडकर बार एसोसिएशन के द्वारा दीवानी चौराहा पर प्रर्दशन किया गया है। बता देना चाहते है कि आंबेडकर अनुयायी बाबा साहब में आस्था रखते हैं। अगर मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन नाम नही रखा गया तो लाखों की संख्या में आंबेडकर अनुयायी सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे।

सुरेश चंद्र सोनी का कहना है कि बिजलीघर चौराहा के पास हजारों की संख्या में आंबेडकर अनुयायी रहते हैं आगरा शहर में अनुसूचित जातियों की अधिक संख्या होने के कारण आगरा को दलितों की राजधानी भी कहा जाता है। अगर बिजलीघर पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम बाबा साहब के नाम पर नही हुआ तो डॉ. आंबेडकर बार एसोसिएशन और लाखों की संख्या में रहने वाले आंबेडकर अनुयायी सड़कों पर आकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

करतार सिंह भारतीय एड, सुरेश चंद्र सोनी एड, जसवंत सिंह राना एड, राजेंद्र प्रकाश भारतीय, अमन कुमार एड, बिवेजी प्रसाद एड, रतिराम, अशोक, प्रियंका कर्दम एड, चंद्रभान सिंह, मनीष वर्मा, सिद्धार्थ जी कर्दम एड, चौo धर्म सिंह एड, रवि कुमार एड, दिनेश गौतम, विमल कुमार, रविन्द्र कुमार एड, देवेंद्र कुमार एड, कुमकुम एड, ऋषि कुमार एड, छोटोलाल एड, जितेंद्र कर्दम एड, गोपाल प्रसाद एड, आर के नीलम एड, ब्रजेश कुमार सिंह एड, सोमलाल एड, रमेश चंद्रा, राजा बाबू सिंह, राजीव कुमार सोनी एड, आशीष प्रिंस, प्रदीप कुमार एड, अर्जुन सिंह, सतीश कुमार वर्मा, हरी ओम संकर, प्रदीप कुमार पिप्पल, धर्मेन्द्र मौर्या, दिनेश पाल सिंह, दीपक बाबू, प्रमोद सिंह, अनिल कुमार आर्य, राजेश कुमार सागर, आदि संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

संवाद:- दानिश उमरी