अन्य

गर्भवती की होगी प्रसव पूर्व जांच


आगरा के 74 स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया जायेगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

गर्भवती के साथ आने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा

नवीन गर्भ निरोधक साधनों की पहुंच बढ़ाने के लिए, लाभार्थियों को मिलेगी ‘अंतरा–छाया’ की सेवाएं

आगरा, जनपद की 74 स्वास्थ्य इकाइयों पर हर माह की तरह इस बार भी नौ तारीख (गुरुवार) को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया जायेगा । यहां गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की साथ साथ उनके साथ आने वाली महिलाओं को परिवार नियोजन की अस्थाई साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन होगा। इसमें गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी | इस अवसर पर उच्च जोखिम वाली गर्भवती को चिन्हांकन भी किया जाएगा । नवीन गर्भ निरोधक साधनों की पहुंच बढ़ाने के लिए काउंसलिंग की जाएगी और लाभार्थियों को मिलेगी ‘अंतरा–छाया’ की सेवाएं।
एसीएमओ आरसीएच/ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि अभियान के तहत गर्भवती के कोविड टीकाकरण के लिए विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। आरसीएच पंजीकरण के लिए भी विशेष काउंटर लगाए जाएंगे, जिन लाभार्थियों का आरसीएच नंबर नहीं है, उनका पंजीकरण कराकर नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के साथ आने वाली महिलाओं को छाया व पीपीआईयूसीडी अपनाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
डॉ. वर्मन ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस के दौरान गर्भवती का अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जांच की जाएगी। इसके अलावा केंद्र पर आने वाले दंपति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए लाभार्थियों को जागरूक करेंगी |
मुफ्त होगी जांच-
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता संगीता भरती ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर सभी द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली गर्भवती की प्रसवपूर्व जांच, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी और कोविड -19 की जाँच एवं जिला महिला चिकित्सालय और फतेहाबाद पर अल्ट्रासाउंड भी निःशुल्क किया जाएगी।

संवाद। दानिश उमरी