जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
कासगंज।जमीयत उलेमा-ए-हिंद शाखा कासगंज के महासचिव मौलाना असरार उल्लाह फलाही की अध्यक्षता में शहर के मुस्लिमों ने पैगंबर मोहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान गुस्ताखी किए जाने के जिम्मेदार नुपुर शर्मा और अन्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए अविलंब गिरफ्तार कर दंडात्मक कठोर कार्यवाही के लिए जबरदस्त प्रदर्शन कर अपने गम और गुस्से का इजहार किया और जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को सौंपा ज्ञापन इस अवसर पर मौलाना असरारुल्लाह फलाही साहब ने कहा कि पैगंबर सल लललाहो अलैहि वसल्लम के अपमान से बढ़कर कोई साम्प्रदायिकता नहीं है और इससे बड़ा कोई दिल को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य और कोई दूसरा अपराध नहीं हो सकता ।
और इस कृत्य से सिर्फ भारत के मुसलमान आहत नहीं हुए हैं बल्की विश्व भर के मुसलमानों के धार्मिक जज़्बात को ठेस पहुंची है इसलिए हम आशा करते हैं कि कानून का पालन कराने वाली एजेंसियां बिना देरी किए उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करेंगी और वास्तव में उन्हें दंडित करेंगी , साथ ही ऐसे सभी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई होगी जो लगातार पैगंबर का अपमान करने की हठधर्मिता करते रहते हैं मुस्लिम समाज न्याय पालिका पर पूरा विश्वास और आशा रखता है की अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे और जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे ,
इस मौके पर कारी मुहम्मद राशिद, अनस,शादाब,फहीम, हाफिज इकराम शहर काजी,जमीयत के नगर अध्यक्ष मास्टर रऊफ ,हाजी अब्दुर्रहमान,अबूजर,अरमान,नजीर,मुजीब,अब्दुल्लाह,इस्लाम,मेहदि हसन,कैफ,अरशद, फराज,अयुब,दानिश,हैदर,राजा,अजमेरी,नाजिम,आदि कार्यकर्ता और मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।
संवाद। नूरुल इस्लाम