आपसी सौहार्द बनाये रखने में सभी धर्मगुरू करें पूर्ण सहयोग-जिलाधिकारी
कासगंजः जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने गुरूवार को गंगा दशहरा पर्व पर बड़ी संख्या में स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं तथा 10 जून को जुमे की नमाज के दृष्टिगत जनपद में आपसी सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान धर्मगुरूओं से सीधा संवाद करते हुये उनसे सहयोग की अपेक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि खासतौर से दोनों अवसरों एवं अन्य दिनों में भी आपसी सौहार्द, भाईचारा, अमन चैन, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में सभी सहयोग करें। कानपुर की घटना के दृष्टिगत संवेदनशीलता बढ़ गई है। यद्यपि जनपद में अभी तक ऐसी कोई समस्या नहीं है। सभी धर्मगुरू अपने अपने समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आपकी यह जिम्मेदारी है कि युवाओं को गलत बातों से दूर रखें। जब बच्चों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होती है तो उनका भविष्य खराब हो जाता है। अगर आपकी जानकारी में कोई अप्रिय घटना की सूचना आती है, या सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाली कोई पोस्ट संज्ञान में आती है तो लोगों को समझायें और तुरंत हमारे संज्ञान में लायें। झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत भी विशेष सतर्कता बरती जाये। सभी यातायात नियमों का पालन करें। ऐसे अवसरों को शक्ति प्रदर्शन के बजाये स्नेह प्रदर्शन के रूप में लें। गंगा दशहरा पर यदि कोई अपने स्तर से कासगंज और सोरों के बीच प्याऊ लगाना चाहते हैं तो लगवा सकते हैं। नगर पालिका द्वारा भी प्याऊ लगवाये जा रहे हैं। लोगों ने गंगा दशहरा पर हरिपदी कुण्ड में किसानों द्वारा नहर काटने के कारण कम पानी आपूर्ति की बात रखी गयी तथा निर्बाध जल आपूर्ति कराने हेतु अनुरोध किया गया।
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने कहा कि झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। सोशल मीडिया की प्रत्येक पोस्ट पर जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किस पोस्ट को कितने लोगों ने लाइक किया इसका भी पूरा विवरण यहां रखा जाता है।
बैठक में समस्त वर्गों के धर्मगुरू तथा संभ्रांत व्यक्ति एवं सभी उपजिलाधिकारीगण उपस्थित रहे।
संवाद। नूरुल इस्लाम