अन्य

अल्ट्रासाउंड केंद्र भ्रूण हत्या निरोधक अधिनियम 1994 का कड़ाई से पालन करें , सीएमओ

आगरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव द्वारा भ्रूणहत्या निरोधक अधिनियम 1994 को कड़ाई से पालन करने के लिए जनपद के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर , इस गैर कानूनी कार्य में संलिप्त व्यक्ति और लिंग परीक्षण के कन्या भ्रूण होने पर गर्भपात कराने वाले डाक्टर , नर्स और वे अस्पताल जहां पर इस प्रकार के आपराधिक और असामाजिक कृत्य ( गर्भपात ) किए जाते हैं सही पाए जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भ्रूण हत्या के आपराधिक मामले जो कि दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं जिसके लिए शासन द्वारा अधिक शक्ति से कार्यवाही की रणनीति तैयार कर ली है जिसके तहत कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है और उसे सारे सबूतों के साथ ही पकड़ना तय है इसलिए ऐसे अपराधियो को चेतावनी दी जाती है कि वे भ्रूण हत्या सम्बंधित सभी अपराध तुरंत छोड़ दें और इस प्रकार के अपराधों को रोकने में विभाग की सहायता करें जिसके लिए उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित पारितोषिक भी मिलेगा।
चिकित्सा विभाग द्वारा ऐसे अपराधियो पर नजर है जो भ्रूण हत्या जैसे मामलों को करने में मददगार साबित होते हैं विभाग ऐसे अपराधियो को सभी सबूतों के साथ शीघ्र ही पकड़ने में कामयाब होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद आगरा की जनता से अपील करते हुए कहा है कि आप लोग इस प्रकार के संगीन अपराधों को रोकने में हमारी मदद करें और आपके आसपास यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या लिंग परीक्षण करने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटर , लिंग चयन के पश्चात भ्रूण हत्या ( गर्भपात ) में संलिप्त चिकित्सक इस प्रकार के गैर कानूनी गर्भपात कराने वाले अस्पताल भ्रूण हत्या में संलिप्त व्यक्ति नजर आते हैं तो शीघ्र ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्थापित भ्रूण हत्या निरोधक अनुभाग में सूचना देकर सरकार की मदद करें और समाज में बढ़ते अपराधों को रोकने में मददगार साबित हो जिससे बिगड़ते लिंगानुपात में को सुधारा जा सके और जो भी व्यक्ति विभाग को इससे संबंधित सूचना प्रदान करेगा तो उसका नाम और पहचान गुप्त रखी जायेगी और उसे मुखबिर योजना के अन्तर्गत मुखबिर , नकली ग्राहक ( गर्भवती ) और नकली ग्राहक के सहयोगी को सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा जिसके लिए उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित धनराशि प्रदान की जायेगी।संवाद , दानिश उमरी