अन्य

एमडीएस यूनिवर्सिटी में छात्रनेताओं ने चीफ प्रॉक्टर को बनाया 1 घण्टे तक बंधक

बिजली कटौती के चलते केंम्पस में लगे जनरेटर नही चलने से छात्र हुए खफ़ा

सभी भवनों के बाहर जनरेटर लगे होने के बावजूद छात्र छात्राओं को गर्मी में बैठना पड़ रहा है

अजमेर: महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में आज सुबह 7 बजे से 1 बजे तक बिजली कटौती के चलते छात्र छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी जिसके चलते छात्रों का आक्रोश फूट गया

छात्रनेताओं ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी , विभागों व परीक्षा भवन में जनरेटर लगे रहने वाबजूद नही चलते जिससे छात्र छात्राओं को भारी असुविधा हो रही थी।

छात्रनेताओं ने पूर्व अध्यक्ष लोकेश गोदारा व पूर्व अध्यक्ष मोहित जैन के नेतृत्व में सामान्य प्रशासन विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार के कमरे में तकरीबन 2 घण्टे धरना दिया और वार्ता के लिए आये चीफ प्रॉक्टर प्रो. अरविंद पारिख को भी वही कमरे में बंद कर दिया।

छात्रनेताओं ने प्रॉक्टर को कहा कि जब तक छात्र छात्राओं के लिए बिजली के अभाव में जनरेटर की सुविधा नही की जाएगी जब तक उठने नही देंगे।इसपर प्रॉक्टर ने कुलपति और कुलसचिव से संपर्क किया लेकिन दोनो से संपर्क नही हो सका।

बाद में डिप्टी रजिस्ट्रार सुनील टेलर वार्ता के लिए आये टेलर ने बुधवार तक समस्या का समाधान प्रशासन से करने का आश्वासन दिया तब जाकर छात्रों ने धरना समाप्त किया

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी