अन्य

ख्वाजा साहब की दरगाह हाज़री के लिए पहुँचे में राज्यमंत्री वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी के अध्यक्ष

अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ में वंशावली संरक्षण संवर्धन अकादमी के अध्यक्ष राम सिंह राव ने मखमली चादर वह फूल पेश की उन्हें ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिम सैयद मुकद्दस मोईनी सैयद मोईन नाज ने ज़ियारत कराई और दरगाह शरीफ का तबरुक दिया ।

ज़ियारत के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि ख़्वाजा साहब से देश में अमन चैन खुशहाली की दुआँ मांगने के लिए आया हु जिस तरह देशमे धर्म और ध्रुवीकरण की राजनीति चल रही हैं धर्म के नाम पर लोगो को बांटने का जो ये काम चल रहा है ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मैने प्राथना की हैं उन सबको सद्बुद्धि प्रदान करे सब लोग अमन चेन शांतिपूर्ण तरीके से जी सके ।
राम ,रहीम ,रसखान , हज़रात निजामुद्दीन औलिया, बाबा बुलेशाह ,ख़्वाजा साहब ऐसे सूफियाना लोगो ने पूरी कायनात को पहले इंसानियत का धर्म सिखाया वो इंसानियत कायम रहे,
बाबा बुलेशाह ने कहा था रंग ही रँग बनाया मौके साई आदमी बनाया मुझे रँगों में रँगा नही मुझे इंशा बनाया आप कुझ बनने से पहले इन्सान बना जाए किसी का दुःख दर्द समझे आज देश को सभी धर्मों की जरूरत है ।

आप विचार करे हिन्दू मुस्लिम अगर इस स्वतंत्रता में एक नही होते कैसे जी रहे होते कैसे सांस ले रहे है अगर हम बिखरे हुए होते तो क्या हम आजादी प्राप्त कर सकते थे इस आजादी को प्राप्त करने के लिए कोगेस ने सबको एक मंच दिया एक जगह पर लेकर आई लोगो को कहा कि फुट करो राज करो को नीति जो थी वो अंग्रेजों की थी वो चाहते हैं कि हिन्दू औऱ मुसलमान सिख औऱ ईसाई सभी धर्मों के लोग आपस मे लड़ते रहे वो अपने ऊपर राज करते रहे ।
कोगेस ने हमे ये समझ दी मौलाना साहब हो या गांधीजी हो सरदार वल्लभ भाई पटेल हो नहेरु जी हो सबने मिलकर के कहा जब तक हम बटे रहंगे देश ग़ुलामी की जंजीरों से कभी मुक्त नही होगा ।
ये बातें वो लोग जान सकते है जिन्होंने देश की आजादी के लिए काम किया ।
कोगेस ने सभी धर्मों के लोगो को एक सूत्र में पिरोकर एक ताकत का निर्माण किया वो जान सकते है लेकिन जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंगुली नही कटाई वो पीर पराई क्या जाने वाकिफ़ ही नही जो तीरों से वो तीर चलाना क्या जाने क्या दर्द में लज्जत होती हैं बेदर्दी जमाना क्या जाने ।
मीडिया ने सवाल किया कोगेस द्वारा कल देशव्यापी धरना दिया जा रहा है।ये दुर्भाग्यपूर्ण है गाँधी परिवार नहेरु जी ने अपना जीवन उनके पिता उस जमाने के सबसे महंगे वक़ील थे आनंद भवन जो इलाहाबाद में था गाँधी परिवार ने उस आनंद को छोड़कर नेहरू जी ने 9 साल जेल में बिताए
उन्हें क्या जरूरत थी ऐशो आराम की कोई कमी नही थी ।
ऐसा मालूम नहीं था के कब देश को आज़ादी मिलेगी उस परिवार ने देश को पूरा आनंद भवन समर्पित कर दिया,
पूरा भारत उनका हैं सम्पूर्ण दिलो में राज करते है उन्हें कुझ भी गलत करने की जरूरत नहीं है लेकिन लोगो को डर हैं कि लोग इनसे हिसाब ना माँग ले दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए चंद चुनावी फ़ायदा लेने के लिए,
इस तरह से करते रहते हैं ये दुर्भाग्यपूर्ण है सोनिया गाँधी डरने वाले नही हैं,सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही हो सकता हम लोग इसका विरोध करंगे पूरा भारत देख रहा है पूरा संसार देख रहा है सरकारी मशीनरी चाहे वो cid हो ,ईडी हो ,सीबीआई हो उनका किस तरह से दुरपयोग हो रहा है ये सब रुकना चाहिए पूरा भारत इस कि माँग कर रहा हैं
राजस्थान के कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से लेकर निदेशालय तक पैदल मार्च करेंगे उसी गांधीवादी तरीके से विरोध किया जाएगा । गाँधी परिवार को प्रताड़ित करेंगे हम यह मंजूर नहीं करें।

नबी साहब को लेकर टिप्पणी करना आम मुसलमानों की भावना को ठेस पहुंचाने जैसा है
मुझे बड़ा दुःख है इस तरह की बात किसी को भी नही करनी चाहिए।लेकिन हम लोग इस तरह से नही कहे रहे है कि देश में फिर कोई आग लगे ।आग लगाना कोई समझौता नहीं है यदि कोई आप पर ईट फेक रहा है आप उस पर पत्थर फेकेंगे वो अपने मकसद में कामयाब हो गया।लोगो को थोड़ा समझना पड़ेगा की हम देश मे शांति चाहते है इस लिए हम इस तरह की भाषा बोलेंगे नही हम उनको कहकर आपको जोश दिला दे ।कुझ गलत करने के लिए प्रेरित करें ऐसी भाषा कोगेस नही बोलेंगी लेकिन नबी साहब के लिए जो कुछ कहा है में क्या हर समझदार व्यक्ति इसका विरोध करता है किसी की भी आस्था पर चाहे वह नबी साहब हो भगवान राम हो कोई भी धर्म के प्रमुख में इस तरह की बात किसी को नहीं करनी चाहिए

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी