अन्य

भागलपुर में साहित्यक, सामाजिक,सांस्कृतिक संगठन की आवश्यक बैठक

भागलपुर। आमंत्रण होटल में माध्यम की बैठक रखी गई थी जिसकी अध्यक्षता, मुंगेर विश्वविद्यालय के डॉक्टर प्रोफेसर शाहिद रज़मी जमाल साहब ने की और मुख़्य अतिथि वरिष्ठ समाजवादी राम शरण जी ने किया।
भगालपुर में एक विशेष प्रोग्राम चलाया जाएगा माध्यम के सौजन्य से जो साहित्यक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन है गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान के संजय भाई के साथ मिलकर सभी स्कूल के बच्चों के साथ लेकर वर्कशॉप करने की योजना बनाई गई है जिसमें नृत्य संगीत पेंटिंग और भी कई गति विधि जो समाज को जोड़ती है उसके साथ कार्य करने की योजना है।
शाहिद रिज़मी जमाल साहब ने भागलपुर से इंग्नू का जोनल ऑफिस हटाने पर विरोध दर्ज कराया जाय पत्राचार से भी अवगत करे और अगर कारवाई नहीं हुई तो आंदोलन के लिए भी तैयार हैं किसी भी हाल में भागलपुर से इग्नू का हस्तांतरण कुबूल नहीं है इसी यथावत रहने दिया जाए। सामाजसेवी,रामशरण ने कहा कि हर महिने एक डिजिटल पत्रिका जो समाजिक साहित्य समसामयिक हो ऐसी माध्यम के तरफ से निकलनी चाहिए जिसकी रूप रेखा आगामी बैठक में लिया जाएगा और जिसमें शौरव जी के सहयोग से अपना ब्लॉक और बेबसाइट बनाया जाएगा जिसपर विस्तृत चर्चा हुई है डॉक्टर जयंत जलद वरिष्ठ रंग कर्मी साहित्यकार, ने बच्चों के साथ मिलकर उनके शिक्षक से मिलकर ही हम उन्हें अपनी संस्कृति तहज़ीब और समाज से परिपूर्ण कर सकते हैं बच्चों का मानसिक विकास होना ज़रूरी है आज हमारे बीच जिस तरह वैमनस्य बढ़ रहा है यह बच्चे ही इसको पाट सकते हैं उन्होंने ज़ोर देकर कहा और सहयोग करने की बात कही, शशि शंकर जो माध्यम के संयोजक है उन्होंने ने मंच को विलुप्त होते वाध्य यंत्र को एक बार फिर से जीवित करने के लिए उसे मंच प्रदान करने के और एक प्रतियोगिता करवाने के लिए प्रेरित किया जिसे सभी ने सराहा और ज़ोरदार समर्थन दिया
शहबाज़ ख़िदमत ग़ुज़ार ने बीते दिनों जो सामाजिक स्तर पर गरीब बच्चों की शादी की बिड़ा उठाया और बहुत अच्छे ढ़ंग से सम्पन्न कराया इसके लिए भी माध्यम उन्हें साधूवाद देता है और उनको सम्मानित भी करेगा
आज की बैठक बहुत ही शानदार और सामाजिक दृष्टिकोण से बहुत ही क़ामयाब रही जिसमें
इकराम हुसैन शाद, शौरव, जी, शशि शंकर, डॉ जयंत जलद, डॉक्टर प्रोफेसर शाहिद रज़मी जमाल साहब, शहबाज़ साहब, संजय जी और वरिष्ठ समाजवादी कार्यकर्ता राम शरण की उपस्थिति रही
किशण कालजयी और अंगिका के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर योगेन्द्र सर भी फोन से मंच को समर्थन देने की बात कही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग करने की भी अपील की जाएगी परिधि के उदय जी के नाम का भी उल्लेख किया गया
और अंत में इकराम हुसैन शाद ने अपने चार मिसरे के हवाले से इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया

जितना हो अपने ख़्वाब का पीछा किया करो
हिम्मत पे सिर्फ अपनी भरोसा किया करो

इस दौर में किसी का नहीं कोई नाख़ुदा
अपने ही दम पे पार ये दरिया किया करो