अन्य

आगरा कॉलेज के स्वयंसेवकों ने प्रतियोगिताओं में प्राप्त किया प्रथम स्थान

आगरा।डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय,आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ एवं छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयासों से 14 जून 2022 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जे पी सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एसएन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीतू चौहान जी ने रक्तदान से संबंधित विषयों पर स्वयंसेवकों से चर्चा कर उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया और भ्रांतियों से दूर रहने हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम में पोस्टर एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जिसमें आगरा कॉलेज की स्वयंसेविका हिरदेश शर्मा पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आगरा कॉलेज के स्वयंसेवकों के दल ने बाजी मारी।
प्रश्नोत्तरी समूह में स्वयंसेवक शुभम सिंह, शिवम सारस्वत, प्राची उपाध्याय, अमन सिकरवार एवं शालू सिंह शामिल है। इस अवसर पर डीन एकेडमिक डॉ. संजीव कुमार, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. मो. अरशद, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रामवीर सिंह चौहान जी उपस्थित रहे। आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ल जी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह जी ने प्रथम स्थान अर्जित करने पर महाविद्यालय के स्वयंसेवकों की सराहना कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

संवाद। रहबर मुईन