अन्य

नमाज़ ए जुमा के बाद दरगाह के निज़ाम गेट से निकाला गया मौन जुलूस

अजमेर । अजमेर में शुक्रवार को नमाज़ ए जुमा के बाद निज़ाम गेट से जिला कलेक्टरेट तक मौन जुलूस निकाला गया।
हज़रत मोहम्मद मुस्तुफा स.अ. की शान में गलत बयानबाज़ी कर गुस्ताखी करने वाले नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल का विरोध करते हुए गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी की सदारत में तमाम मुस्लिमो द्वारा एक मौन जुलूस दरगाह निजाम गेट से शुरू होकर धानमंडी, देहली गेट ,गंज,आगरा गेट,अग्रसेन सर्किल से होता हुआ जिला कलेक्टरेट पहुंचा जुलूस में मौजूद सभी लोगो ने विरोध जताते हुए अपने बाजू पर काली पट्टी बांध रखी थी जुलूस के कलेक्टरेट पहुचने के बाद जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया जुलूस में शहर काजी मौलाना तौसीफ अहमद सिद्दीकी , दरगाह दीवान के सज्जादानशीन नसीरुद्दीन चिश्ती, सरवाड़ दरगाह मुतवल्ली मोहम्मद यूसुफ खान,महेन्द सिंह रलावता,हाजी कय्यूम खान ,तारागढ़ पंचायत के सज्जाद हुसैन ,सुब्हान चिश्ती ,फारुख चिश्ती,आयोजक एस एम अकबर , मोहम्मद अलीमुद्दीन ,आरिफ हुसैन,सईद खान,पार्षद अज़हर खान,पार्षद शाकिर शाह,पार्षद वसीम खान,पार्षद जावेद खान,पार्षद हमीद चीता,रेहान खान,तौसीफ खान,इमरान खान,शामिर खान,तौफीक खान,गुफरान सिद्दीकी,शाहनवाज़ हुसैन,हुमायु खान,ताजीम सिद्दीकी,पप्पू भाई सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। आयोजक एस एम अकबर ने सभी वॉलिंटियर ओर जिला प्रशासन का ओर जुलूस में आए सभी लोगो को शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने में अपना पूरा योगदान देने के लिए शुक्रिया अदा किया जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरक्त जाप्ता लगाया गया व पुलिस प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

दुकाने रही बंद…..व्यापारियों दिया समर्थन

शुक्रवार सुबह से सभी लोगो ने अपनी दुकानों को भी बंद रखा इसी के साथ एक दिन पहले ही दरगाह बाजार व्यपारिक एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को जुलूस के समय अपनी दुकानें 1 बजे से 4 बजे तक बंद रखने का ऐलान करते हुए हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की एवं शुक्रवार को जुलूस के दौरान 1 बजे से 4 बजे तक व्यपारिक एसोसिएशन ने धार्मिक व पवित्र नगरी अज़मेर के व्यापारियों ने दरगाह बाजार की सभी दुकाने बंद रख कर कौमी एकता की मिसाल पेश की

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी