अन्य

जुमे की नमाज़ के मद्देनजर पुलिस सतर्क

संवेदनशील स्थानों का पुलिस अधीक्षक कासगंज ने स्वयं किया भ्रमण, सोशल मीडिया पर रखी जा रही है सतर्क दृष्टि

कासगंज। आज जुमे की नमाज़ की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा जनपद को ज़ोन एवं सेक्टर में विभाजित कर जनपद में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गयी है, इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा स्वयं जनपद के संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया, फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से आपसी भाई चारा व सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु अपील की गयी । पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा साइबर एवं सोशल मीडिया सेल को जनपद के सभी अराजक तत्वों को चिन्हित कर सभी अकॉउंट की निगरानी करने हेतु एक्टिव किया गया है, अगर सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करता है तो उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी ।

संवाद। नूरुल इस्लाम