अन्य

व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज द्वारा कचरा संग्रहण शुल्क का नगर निगम गोदाम पर विरोघ

अजमेर । व्यापारिक ऐसेासिएशन गंज एवं जन सेवा समिति के तत्वावधान में एंसोसिएशन गंज के कार्यकारी अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी और उपाध्यक्ष रामचन्द तोलानी के नेतृत्व में नगर निगम के गंज स्थित गोदाम के बाहर नगर निगम द्वारा प्रारम्भ किये गये कचरा संग्रहण शुल्क लिये जाने का विरोध प्रकट किया और इसे तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की।कार्यकारी अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी ने बताया कि नगर निगम द्वार अनावश्यक भार व्यापारियो पर डाला जा रहा है।नगर निगम को अपने क्षेत्र के नगारिको और व्यापारियो को साफ सफाई एवं रोशनी की निःशुल्क सुविधाऐ उपलब्ध करवाई जानी चाहिये।उपाध्यक्ष रामचन्द तोलानी ने बताया कि ऐसोसिएशन द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर कचरा संग्रहण शुल्क नही लिये जाने की मांग की जा चुकी है।ऐसोसिएशन के प्रचार सचिव राकेश जेन ने बताया कि ढाबे का शुल्क 250 रूप्ये निर्धारित होने के बावजूद हमारे ढाबे को रेसटोरेन्ट बताकर 750 रूपये की मांग की जा रही है।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी और संगठन सचिव किशन सिंह राव ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कचरा संग्रहण शुल्क छोटे व्यापारियो से नही लेने की मांग की।इस अवसर पर पुखराज जंगम ने कचरा फैलाने वालो बडे होटलो,बडे समारोह सथलो,पर्यटको और जायरीनो द्वारा गंदगी फैलाये जाने पर उनसे शुल्क लेने की मांग की।विरोघ प्रकट करने वालो मे कार्याकारी अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी,पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी,व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी,राधाकिशन दौलतानी,प्रदीप दौलतानी,नारायण लालवानी,माधवदास,हरि प्रसाद,संतोष,राकेश जैन,जगदीश गोलानी,भगवान रूपानी, जोगेश कश्यप सहित अन्य के द्वारा विरोध प्रकट किया गया।

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी