“अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” पर फतेहपुर सीकरी में योगा करेंगे केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अहमद नक़वी
आगरा। (डीवीएनए) फतेहपुर सीकरी के पंच महल, में आगामी 21 जून 2022 को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” का आयोजन किया जायेगा। जिसमें केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं उपनेता, राज्यसभा, मुख्तार अब्बास नकवी बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों के लोगों के साथ योग करेंगें।
नकवी के साथ राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर, विधायक बाबूलाल चौधरी एवं विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि और विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगें। इस कार्यक्रम का आयोजन अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) द्वारा किया जा रहा है।
इसके अलावा फतेहपुर सीकरी एवं आस-पास के क्षेत्रों के स्कूलों से लगभग 3500 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी पंच महल में आयोजित हो रहे “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” कार्यक्रम में शामिल होंगें।
“अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के उपलक्ष्य में प्रातः 6 बजे माननीय अतिथि गण एवं आम जन पंच महल में एकत्रित होंगे जिसके बाद श्री नकवी का सम्बोधन होगा, प्रातः 6:40 बजे उपस्थित लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन सुनेंगें एवं उसके बाद प्रातः 7 बजे उपस्थित लोग केंद्रीय मंत्री श्री नकवी एवं अन्य गणमान्यों के साथ योग करेंगे।
संवाद:- दानिश उमरी