अन्य

मौसम की पहली बारिश में नरक जैसे हालात हैं पक्की सराय के

आगरा। ताजमहल से मात्र दो किलो मीटर दूर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र पक्की सराय जो कि वार्ड न,97 गौवर चौकी मलिन बस्ती में आता है। यहां पर मौसम की पहली बारिश ने ये बता दिया कि नारकीय हालात अगर कहीं है। वो यहीं है पक्की सराय मैन रोड़ नूर शाह बाबा की दरगाह व छोटी र्मास्जद के हालात बद से बदतर हो गये है जिससे जनता मे रोष व्याप्त है।नलिया,और नाले सिल्ट से भरे होने के कारण सड़़क तलैया बन गई है।जिसके कारण क्षेत्रीय निवासियों को निकलने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, नगर निगम का नाला सफाई का वादा कागजो पर पूरा हो गया है।

क्षेत्रीय निवासी बकील कुरैशी,भूरा कुरैशी ने बताया कि अभी यह हाल है अगर लगातार बरसात होगी तो हाल क्या होगा।मुस्लिम बस्ती होने के कारण आज तक सड़क का निर्माण तो दूर सफाई तक को लोग तरस जाते है।वोट लेने के बक्त नेेताओ का तांता लगा रहता है,वोटो के बाद कोई मुड़कर भी नही देखता।अगर बारिश से पूर्व इस ओर ध्यान नही दिया तो यहाँ की स्थिति नरकीय होती।

 


संवाद। मेराजुद्दीन