अन्य

जीवनी मंडी और बरारा को मिला कायाकल्प में पहला स्थान

जनपद में तीन यूपीएचसी और सात पीएचसी को मिला कायाकल्प पुरस्कार

पहले स्थान पाने वाले पीएचसी को मिलेगी दो लाख रुपये की राशि

आगरा। (डीवीएनए) जनपद की कुल 11 स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प अवॉर्ड मिला है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के कायाकल्प अवॉर्ड जारी हो गए हैं, इसमें जीवनीमंडी शहरी स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरारा को जनपद में पहला स्थान हासिल किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 से लिए जारी कायाकल्प में जनपद ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जीवनी मंडी ने फिर से ये अवॉर्ड जीता है।

इसके साथ ही बरारा और बिचपुरी के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गरशानी को भी अपनी कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि पहला स्थान प्राप्त करने वाली स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प की ओर से दो-दो लाख रुपये मिलेंगे। अन्य को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे। कायाकल्प के नोडल अधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सूची में जीवनी मंडी यूपीएचसी को 79.95 अंक के साथ पहला, लोहामंडी द्वितीय यूपीएचसी को 73.85 अंक के साथ दूसरा और बुंदू कटरा यूपीएचसी को 71.3 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सूची में जनपद की बरारा पीएचसी को 79.85 अंक, तिहरा पीएचसी को 78.1 अंक, मलपुरा पीएचसी को 75.9 अंक, सेमरी पीएचसी को 74.45 अंक, बाहरावती पीएचसी को 72.1 अंक, सैमरा पीएचसी को 71.19 अंक, खेड़ा देवीदास पीएचसी को 71.8 अंक प्राप्त किए हैं। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की कैटेगरी में गरशानी केंद्र को 73.15 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किए हैं।


इन बिंदुओं पर मिलता है अवॉर्ड
कायाकल्प योजना के क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ. राम विपुल ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत टीम द्वारा अस्पताल परिसर के प्रत्येक डिपार्टमेंट को चेक किया जाता है। जिसमें हॉस्पिटल अपकीप,सेनिटेशन और हाईजीन, सपोर्ट सर्विस, वेस्ट मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन कंट्रोल, हाईजीन प्रमोशन, इको फ्रेंडली फैसिलिटी मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है। टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन रूम, कैंपस, हर्बल गार्डन, बीएमडब्ल्यू रूम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पार्किंग, वर्मी कंपोस्ट,फार्मेसी, लैब, ओपीडी, कोरिडोर, लेबर रूम, वार्ड किचन, मीटिंग हॉल, छत, टंकी, ओटी, माइनर ओटी, कोल्ड चैन, वैक्सीनेशन रूम, आईसी का निरीक्षण किया जाता है।

22क्या है कायाकल्प अवॉर्ड
मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने वाली चिकित्सा इकाइयों को कायाकल्प से सम्मानित किया जाता है। आंतरिक व बाह्य
मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन करने वालों का चयन अवार्ड के लिए किया जाता है। इसमें साफ-सफाई, अभिलेखों का रखरखाव, दवा
आदि का प्रबंधन, बायोवेस्ट मैनेजमेंट जैसे बिदु शामिल होते हैं।

संवाद:- दानिश उमरी