अन्य

पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को परिचय बोर्ड वितरित

कासगंज। जनपद कासगंज में निरीक्षण/ भ्रमण एवं समीक्षा बैठक हेतु शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री पप्पू गुप्ता सचिव वित्तीय संसाधन बोर्ड स्थानीय निकाय उत्तर प्रदेश लखनऊ महोदय के द्वारा जनपद जनपद कासगंज की नगर पालिका द्वारा साठ दिवसीय माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए विशेष सफाई अभियान एवं सड़क सुरक्षा अभियान के कार्यों का निरीक्षण किया गया।सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक की। डूडा विभाग कासगंज द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी) के लाभार्थियों के आवास का स्थलीय निरीक्षण कर उनसे संवाद स्थापित किया साथ ही साथ पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को परिचय बोर्ड वितरित करते हुए डिजिटल ट्रांजैक्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं नगर पालिका कासगंज में नदरई गेट नाले, बस स्टैंड एवं नावेल्टी रोड स्थित नाले की सफाई व्यवस्था, कान्हा गौशाला सोरों में हर की पैड़ी सोनक पुर ,चुंगी चौराहा आदि का निरीक्षण करने के उपरांत कासगंज में आश्रय ग्रह का निरीक्षण किया इसके उपरांत नगर पालिका द्वारा संचालित अमृत पेयजल योजना के अंतर्गत बन रहे ओवरहेड टैंक का निरीक्षण भी किया।
समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूड़ा /प्रभारी स्थानीय निकाय अजय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डूडा विद्या शंकर पाल, अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ,जूनियर इंजीनियर(जल कल) हर्ष सिद्धार्थ, शहर मिशन प्रबंधक डूडा अर्चना सोनकर के साथ-साथ नगर पालिका एवं डूडा के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

संवाद। नूरुल इस्लाम