अन्य

अजमेर संभाग के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल JLN के बाहर मिला बुजुर्ग

अजमेर।अस्पताल के मेल मेडिकल 4,में तीन चार दिन से भर्ती एक बुज़ुर्ग लावारिश व्यक्ति को मरने के लिए अस्पाल से डिस्चार्ज किया

अजमेर के समाज सेवी लायन, रियाज़ अहमद मंसूरी को जब किसी परिचित ने फोन कर बताया कि एक बुज़ुर्ग व्यक्ति अस्पताल के गेट के पास लावारिस हालत में खुले में सड़क पर पड़ा है और बरसात में इसकी हालत खराब हो रही है अगर देख भाल नही की तो यह मर जाएगा

रियाज़ अहमद मंसुरी तुरंत अस्पताल पहुँच कर जब बुज़ुर्ग व्यक्ति की हालात देखे तो सहायता के लिए अपने साथी समाज़ सेवी लायन, नवरत्न सोनी को बुलाकर इस वर्ध व्यक्ति को तुरंत समालते हुए सहायता के लिए अपना घर आश्रम लोहागल रोड़ के अध्यक्ष समाज़ सेवी जसवंत महता साहब को फोन कर बुज़ुर्ग आश्रम ले जाने की कहते है,
इस पर जसवंत महता तुरंत सहायता के लिए 5,मिनट में अस्पताल पहुँच जाते है और आश्रम से एम्बुलेंस मंगा कर तुरंत इलाज के लिए आश्रम भिजवाते है
आश्रम ले जाते समय अस्पताल में भर्ती किसी मरीज की देखभाल करने वाले ने बताया कि यह तीन चार दिन से वार्ड में भर्ती था देख भाल करने वाला ना होने के कारण कल अस्पाल के स्टाफ ने ऐसे डिस्चार्ज कर दिया

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी