अजमेर।8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल द्वारा रेलकर्मियों में योग के प्रति जागरूकता लाने तथा योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिये कचहरी रोड स्थित अधिकारी क्लब में प्रातः 07.00 से 08.00 बजे तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए योग अभ्यास का आयोजन किया किया। मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व संदीप चौहान सहित शाखा अधिकारी, अन्य अधिकारिओं तथा कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर कचहरी रोड स्थित अधिकारी क्लब में सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने उपस्थित रेल कर्मचारियों व अधिकारियों को योग शपथ का वाचन कराया । योग प्रशिक्षक ओ पी कुल्मी के सानिध्य में योग तथा प्राणायाम से संबंधित विभिन्न क्रियाओं, मुद्राओं, प्राणायाम व आसनों का प्रभावी प्रशिक्षण दिया गया तथा योग को दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। योग शिविर में रेलकर्मियों ने असीम उत्साह के साथ भाग लिया।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कचहरी रोड स्थित अधिकारी क्लब में वीडियों कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से कर्नाटक के मैसुरू पैलेस ग्राउण्ड से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगाभ्यास का प्रसारण किया गया। अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने भी सूर्य मंदिर, कोनार्क से वीडियों कॉन्फ्रेंसिग से जुड कर रेलकर्मियों को योग के प्रति जागरूक कर स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित किया।
इसी प्रकार अजमेर कारखाना समूह के तत्वाधान में आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रातः 06.00 बजे से 08.00 बजे तक उप मुख्य यांत्रिक इन्जीनियर, लोको डी.बालाजी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया, जिसमें अजमेर कारखाना समूह के अधिकारियों, कर्मचारियों व ट्रेड यूनियन/ एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया, योगाभ्यास प्रारम्भ होने से पूर्व सभी उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा 06.40 से 07.00 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाईव सम्बोधन सुना गया ततपश्चात योग प्रशिक्षक अर्जुन सिंह एवं कु.रानू टॉक द्वारा 7 से 07.45 बजे तक सामान्य योगाभ्यास क्रम के अनुसार योगाभ्यास कराया गया तथा योग समापन के पश्चात राष्ट्रगान किया गया। अन्त में उप मुख्य कार्मिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार सरोया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
संवाद। मो नज़ीर क़ादरी