शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर राहुल चाहर के पिता को मिला सम्मान
अपने बच्चों की जवानी बनाने के लिए पिता कर देता है अपनी जवानी स्वाहा: प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल
आगरा। सामाजिक संस्था छत्रछाया ने तपन ग्रुप, पार्क एक्सपोर्ट्स एवं अफलातून न्यूज़ के सहयोग से रविवार को फादर्स डे पर संजय प्लेस स्थित होटल पीएल पैलेस में भव्य समारोह पूर्वक ताजनगरी के चयनित 11 पिताओं को “बेस्ट फादर अवार्ड ऑफ आगरा 2022” प्रदान कर सम्मानित किया। ताजनगरी में पहली बार हुई इस तरह की अनूठी पहल को सबकी सराहना मिली।
ये चुने गए श्रेष्ठ पिता..
निर्णायक डॉ. मधुरिमा शर्मा, आदर्श नंदन गुप्त और निशि राज जैन द्वारा 30 में से चुने गए 11 श्रेष्ठ पिताओं में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान और इंटरनेशनल क्रिकेटर राहुल चाहर के पिता देशराज चाहर प्रमुख रूप से शामिल रहे। इनके साथ आगरा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन महेश चंद शर्मा, ठाकुर फुटवियर इंडस्ट्री के मालिक हीरालाल त्रिलोकानी, चीफ वेटरिनरी ऑफिसर डॉ. आरके शर्मा, उद्यमी धर्मवीर लखवानी और वरिष्ठ पत्रकार राजीव दीक्षित को भी बेस्ट फादर अवार्ड से नवाजा गया।
इन्हें मिला मरणोपरांत सम्मान..
श्रेष्ठ पिता का सम्मान पाने वालों में चार महापुरुष ऐसे भी थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इनको मरणोपरांत बेस्ट फादर अवार्ड प्रदान किया गया। इनमें हार्डी बम कांड के नायक स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री रोशनलाल गुप्त करुणेश, शिक्षाविद एवं साहित्यकार स्वर्गीय श्री राजकुमार कुलश्रेष्ठ, उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन एवं आबकारी मंत्री और आगरा के लोकप्रिय विधायक स्वर्गीय श्री सत्य प्रकाश विकल और छवि रत्न की उपाधि से सम्मानित स्पीड कलर लैब के संस्थापक स्वर्गीय श्री सत्यनारायण गोयल थे।
इनकी ओर से यह सम्मान क्रमशः साहित्य सेवी संजय गुप्त, मिल्टन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. राहुल राज, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील विकल और संजय गोयल ने ग्रहण किया।
पिता के प्रति यूँ झलका सम्मान..
समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री तथा आगरा के लोकप्रिय सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा कि एक पिता अपने बच्चों की जवानी बनाने के लिए अपनी जवानी स्वाहा कर देता है। हमें उनका सम्मान करना चाहिए। उन्हें वृद्धाश्रम भेजना ठीक नहीं।
समारोह के अध्यक्ष एवं तपन ग्रुप के एमडी-समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग ने कहा कि पिता के आशीर्वाद और डांट फटकार से ही बच्चों के जीवन में तरक्की होती है। विशिष्ट अतिथि और पार्क एक्सपोर्ट्स के एमडी-समाज सेवी नजीर अहमद ने कहा कि मां के चरणों में अगर जन्नत है तो पिता जन्नत का दरवाजा हैं। राजेश खुराना और महेश चंद शर्मा ने भी इस अनूठी पहल की सराहना की।
इन्होंने निभाई प्रमुख भूमिका..
समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी और तपन ग्रुप के प्रबंध निदेशक सुरेश चंद गर्ग ने की। पार्क एक्सपोर्ट्स के एमडी और प्रमुख समाजसेवी नजीर अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर संजीव नेहरू ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका का निर्वाह किया। आयोजन सचिव व सुमधुर गायिका निशिराज जैन ने कुशल संचालन किया। शुरू में, म्यूजिक मंत्रा की डायरेक्टर वीरा सक्सेना के निर्देशन में बच्चों ने गणेश वंदना की शानदार नृत्य प्रस्तुति से समां बांध दिया। राजकुमार उप्पल संयोजक और सचिन शुभ शर्मा सह संयोजक रहे।
साहित्य सेवी आदर्श नंदन गुप्त कार्यक्रम समन्वयक रहे। संरक्षक राजेश खुराना, न्यू क्लोन क्लासेस के हिमांशु उप्पल, शैलेंद्र लवानिया, शीतल उप्पल, कीर्ति टंडन तथा अफलातून न्यूज़ के निर्देशक मोहित उप्पल और कपिल उप्पल ने व्यवस्थाएँ सँभालीं। शबाना खंडेलवाल, शीतल अग्रवाल, सुशील नोतनानी, सोमा सिंह, प्रतिभा जिंदल, नरेंद्र त्रिलोकानी, एकता जैन, अनूप यादव भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कवि कुमार ललित मीडिया समन्वयक रहे।
संवाद:- दानिश उमरी