कासगंज: पी0एम0 कुसुम-सोलर पम्प योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में कृषकों को अनुदान पर सोलर पम्प उपलब्ध कराकर स्थापित कराये जायेंगे। जिनमें 02 एचपी का डीसी/एसी सर्फेस, एसी/डेसी सबमर्सिबुल, 03 एचपी का डीसी/एसी सबमर्सिबुल, 05एचपी/7.5 एचपी एवं 10 एचपी एसी सबमर्सिबुल केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषकों को भारी सरकारी अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। सोलर पम्प ऑनलाइन बुकिंग करने की तिथि 23 जून, 2022 से लक्ष्य पूर्ण होने तक है।
उक्त जानकारी देते हुये उपकृषि निदेशक एमपी सिंह ने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिये कृषकों को जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से विभागीय वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट यूपी एग्रीकल्चर डॉट कॉम पर पंजीकरण कराकर बुकिंग करानी है। कृषकों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा। योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय उप कृषि निदेशक, कासगंज से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।
संवाद, नूरुल इस्लाम