अन्य

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लघु उद्योग भारती ने लगाया योग शिविर

उद्यमशीलता के लिए योग जरूरी- राकेश गर्ग

आगरा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार सुबह लघु उद्योग भारती ने यमुना किनारा पर लाल किले के पास स्थित उद्यान विभाग के पार्क में योग शिविर लगाया। उद्यमियों में योग और प्राणायाम के प्रति उत्साह झलका। लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राकेश गर्ग ने योगासन लगाने के तरीके और उनके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने उद्यमियों से मुखातिब होते हुए कहा कि सतत उद्यमशीलता बनाए रखने के लिए जीवन में योग और प्राणायाम बेहद आवश्यक हैं।


कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भुवेश अग्रवाल, महासचिव विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष जतिन अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक राजीव बंसल, कार्यक्रम प्रभारी अरविंद शुक्ला, आलोक आर्य, शैलेश अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अभिनव रस्तोगी, समक्ष जैन , तपन गोदानी, प्रवीण अग्रवाल और संदीप जैन सहित दर्जनों सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

संवाद:-दानिश उमरी