अन्य

मेट्रो स्टेशन के नाम परिवर्तन के लिए रविवार से हस्ताक्षर अभियान शुरु करेंगे अम्बेडकर अनुयायी

डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन के लिए हस्ताक्षर अभियान

आगरा। (डीवीएनए) बिजलीघर पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर चौक करने की मांग को लेकर काफी समय से अम्बेडकर अनुयायी अपने स्तर से इस मुहिम को चला रहे हैं। जिसके चलते संगठन के लोगों ने प्रदेश की केबीना मंत्री के माध्यम मुख्यमंत्री के नामित ज्ञापन सौंपा दिया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों इस मुहिम का सहयोग करते हुए शासन तक अपनी मांग को पहुँचाया है। अपनी इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रविवार को संगठन द्वारा विशाल हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें शुरुआत बिजलीघर चौराहा डॉ. आंबेडकर पार्क से की जा रही है। इसी कड़ी में चक्कीपाट, काजीपाडा, स्वरूप नगर, सब्जी मण्डी, तलैया छीपीटोला, मधुनर नगर, देवरी रोड़, जगदीशपुरा, टेड़ी बगिया, क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार को अभियान चलाया जायेगा।

इस मुहिम संचालन कर रहे आषीश प्रिंस ने बताया है कि आगरा अम्बेडकर अनुयायियों की राजधानी मानी जाती है। यहां बड़ी संख्या में बाबा साहब के मानने वाले हैं। हम सभी को इस मुहिम को मिलकर आगे बढ़ाना है। इस हस्ताक्षर अभियान को सभी सफल बनाने में जुट जाएं। जिससे मेट्रो स्टेशन के नाम को डॉ. भीमराव अंबेडकर नाम से जाना जा सके।

संवाद:- दानिश उमरी