अन्य

स्मार्ट सिटी ब्यावर रोड मुख्य मार्ग पर गंदगी व अंधेरे का आलम कचरा संग्रहण शुल्क की मांगः टीकमदास

अजमेर । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष टीकमदास अगनानी और महासचिव रमेश लालवानी,तरूण वर्मा,फखरूद्वीन शाह,मोइन खान,दिलीप मानवानी,हीरनन्द विजरानी,दिलीप उदेरानी,हितेष लालवानी एवं अन्य ने बताया कि अजमेर शहर के अहमदाबाद एवं ब्यावर की ओर से प्रवेश मार्ग सुभाष नगर चुंगी से एच एमटी व डेयरी फाटक तक सडको की दशा पूर्णतः खराब है ख्डउे ,गंदा पानी भरा हुआ है कचरे के डेर लगे हुए है और पशुओ का जमावडा मार्ग में लगा हुआ है साथ ही मुख्य मार्ग ब्यावर रोड के मार्ग की रोड लाईटें भी बन्द रहती है।समय रहते कचरा नही उठवाया जाता,मुख्य मार्गाै एवं अन्य काॅलोनियांे में जगह जगह पशु बैठे रहते एवं धूमते रहते है।

महासंघ के पदाधिकारियो उपाध्यक्ष टीकमदास अगनानी,महासचिव रमेश लालवानी,अशोक दुलहनी मामा,किशन सिंह राव,राकेश जैन,भागचन्द दौलतानी,श्यामसुन्दर सोनी,सरदार बलबीर सिंह,दिलीप सामनानी, दिलीप उदेरानी,दिलीप मानवानी,हीरानन्द विजरानी,तरूण वर्मा,लोकेश सैनी,धन्ना सिंह चैहान,किशोर टेकवानी,मोइन खान,कशोर विधानी,गोविन्द लालवानी सहित अन्य ने नगर निगम अजमेर द्वारा शहर को स्मार्ट रखने में नाकामी व्यापारियो से लिये जाने वाले कचरा संग्रहण शुल्क का विरोध करते हुए मवेशियो के पालन से कचरा फैलाने ओर कचरा करने वालो से कचरा संग्रहण शुल्क लेने की बात कही है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा एवं महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि कचरा संग्रहण शुल्क मवेशियो द्वारा फैलाये जाने की बात कही है।।इसलिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशेक गहलोत,स्वायत शासन मंत्री शान्ति धारीवाल,सम्भागीय आयुक्त बीएल मेहरा,जिलाधीश अंशदीप,नगर निगम के आयुक्त देवेन्द्र कुमार,महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा,उप महापौर नीरज जैन,स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम चैधरी सहित अन्य से मांग की हैं कि कचरा संग्रहण शुल्क का समस्त नागरिको पर समान नीति नही बनने तक संग्रहण शुल्क की वसूली नही की जानी चाहिये।महासंघ के द्वारा स्मार्ट सिटी अजमेर के अनतर्गत ब्यावर रोड के सौदर्यीकरण करवाने की भी मांग की है।
संवाद , मो नज़ीर क़ादरी